The Lallantop
Advertisement

एशिया कप-वर्ल्ड कप की चिंता छोड़ दें, रोहित-राहुल का प्लान सेट है!

पहले से बन गई है प्लेइंग इलेवन?

Advertisement
Rohit-Rahul Already decided the playing xi
रोहित-राहुल ने सेट कर रखी है टीम (एपी फ़ोटो)
pic
सूरज पांडेय
1 अगस्त 2023 (Updated: 1 अगस्त 2023, 02:24 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रोहित शर्मा-विराट कोहली को रेस्ट दिया गया. और ऐसा होते ही फ़ैन्स ने बवाल काट दिया. लेकिन अब रविंद्र जडेजा ने ऐसे फ़ैन्स को शांत करने की कोशिश की है. वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ़ तीसरे मैच से पहले जडेजा ने कहा कि रोहित और द्रविड़ ने आने वाले एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पहले से तय कर रखी है.

जडेजा ने कहा,

'यह एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले की सीरीज़ है. जहां हम प्रयोग कर सकते हैं, नए कॉम्बिनेशंस ट्राई कर सकते हैं. यह हमें टीम के बैलेंस, मजबूती और कमजोरी का आइडिया देगा.'

बता दें कि इस सीरीज़ के बाद एशिया कप, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ तीन मैच की सीरीज़ और फिर वर्ल्ड कप खेला जाना है. और इससे पहले जसप्रीत बुमराह आयरलैंड के खिलाफ़ सीरीज़ से वापसी कर रहे हैं. हालांकि, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे दिग्गज अभी भी टीम से बाहर हैं.

टीम कॉम्बिनेशन पर जडेजा ने कहा,

'कप्तान और टीम मैनेजमेंट को पता है कि वो कौन के कॉम्बिनेशन को उतारने वाले हैं. इसमें कोई कन्फ्यूजन नहीं है. हमने पहले ही तय कर रखा है कि एशिया कप में क्या कॉम्बिनेशन होगा, उन्होंने पहले ही ये तय कर लिया है. लेकिन यह एक प्लेयर या बैटर को एक खास बैटिंग पोजिशन पर ट्राई करने के बारे में है.'

बता दें कि भारत को जडेजा से बड़े योगदान की उम्मीद रहेगी. एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप दोनों में वह टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहेंगे. और इससे पहले टीम को जब वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ़ दूसरे वनडे में हार मिली थी, तब बहुत बवाल हुआ. इस बारे में जडेजा बोले,

'हम इस हार से निराश नहीं थे. हमने प्रयोगों के चलते मैच नहीं गंवाया, कई बार कंडीशंस भी मायने रखती हैं. हम अलग-अलग कॉम्बिनेशंस ट्राई कर रहे हैं. हम अलग-अलग पोजिशंस पर अलग-अलग बल्लेबाज ट्राई कर रहे हैं. यह ऐसी सीरीज़ है जिसमें हम ये सब प्रयोग कर सकते हैं. युवा प्लेयर्स को भी इंटरनेशनल एक्सपीरिएंस चाहिए, उन्हें भी गेम टाइम चाहिए होगी.'

बता दें कि इस सीरीज़ के पहले ही मैच से प्रयोग जारी हैं. पहले वनडे में विराट कोहली को बैटिंग ही नहीं मिली, जबकि रोहित शर्मा नंबर सात पर खेलने उतरे. दूसरे मैच में रोहित-विराट बाहर बैठे और भारत सात विकेट से मैच हार गया. इस मैच में भारत ने पहले बैटिंग की. टीम पूरे पचास ओवर भी नहीं खेल पाई और 181 रन पर सिमट गई.

इस मैच में भारत के लिए सबसे सफल बैटर ईशान किशन रहे. ईशान ने 55 गेंदों पर 55 रन की पारी खेली. शुभमन गिल ने 34 जबकि सूर्यकुमार यादव ने 24 रन बनाए. जवाब में वेस्ट इंडीज़ ने बस चार विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए. सीरीज़ के तीसरे मैच में भारत ने अच्छी वापसी की. गिल, ईशान, संजू और हार्दिक ने पचासे जड़े. टीम ने 50 ओवर्स में 351 रन बना डाले. जवाब में वेस्ट इंडीज़ का टॉप और मिडल ऑर्डर बुरी तरह फ़ेल रहा और भारत ने मैच 200 रन से जीत लिया.

टीम के लिए शार्दुल ठाकुर ने चार, मुकेश कुमार ने तीन, कुलदीप यादव ने दो जबकि जयदेव उनादकट ने एक विकेट लिया.

वीडियो: ईशान किशन विकेटकीपिंग में गलती कर गए, रविंद्र जडेजा ने ऐसे बचा लिया!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement