मैदान के अंदर आ गया बच्चा, गार्ड पकड़ने दौड़े तो गजब भड़के रोहित, VIDEO देखिए
19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए Rohit Sharma खूब जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं. 10 अक्टूबर को शिवाजी पार्क में उनकी ट्रेनिंग के कई वीडियो वायरल हुए हैं. लेकिन, इस वीडियो ने फैंस का दिल जीत लिया है.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब टीम इंडिया के वनडे कप्तान नहीं हैं. लेकिन, इससे न ही फैन्स का क्रेज कम हुआ है और न ही रोहित के फैन्स के प्रति प्यार में कोई कमी आई है. 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के साथ वो इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे. इसके लिए 10 अक्टूबर को रोहित ने मुंबई के फेमस शिवाजी पार्क में पसीना भी बहाया. उनके इस नेट सेशन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. लेकिन, एक वीडियो जिसने उनके फैन्स का खूब दिल जीता है वो एक यंग फैन्स के प्रति रोहित के स्नेह को दर्शाता है.
वीडियो में क्या दिखा?दरअसल, प्रैक्टिस के दौरान, रोहित का एक यंग फैन रस्सियों के नीचे से निकलकर अपने आइडल से मिलने पहुंच गया था. सिक्योरिटी गार्ड ने उसे रोक ही लिया था, लेकिन रोहित अपने फैन्स के बचाव में आ गए. वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखा कि रोहित ने उस बच्चे को रोक रहे सिक्योरिटी गार्ड को फटकार लगाई और उसे उनके पास आने देने को कहा. रोहित का ये जेस्चर उनके फैन्स को बहुत पसंद आया. इसे देख वहां मौजूद उनके फैन्स जोर-जोर से उन्हें चीयर करने लगे. अब इंटरनेट पर भी रोहित की इसे लेकर काफी तारीफ हो रही है.
ये भी पढ़ें : गिल की गलती से रन आउट हुए यशस्वी? दोहरा शतक से चूकने के बाद कप्तान पर निकाला गुस्सा
ट्रेनिंग में लय में दिखे रोहितटीम इंडिया के पूर्व कप्तान ऑस्ट्रेलिया में होने वाली वनडे सीरीज के लिए तैयारी कर रहे हैं. शिवाजी पार्क में अपने नेट सेशन के दौरान वो काफी अच्छी लय में दिखे. उन्हें बैटिंग करते देखने के लिए वहां काफी फैन्स भी इकट्ठा हो गए थे. रोहित ने अपने फैंस को निराश नहीं किया. सेशन के दौरान उन्होंने कई शानदार कवर ड्राइव्स और दमदार स्वीप शॉट्स लगाईं. साथ ही जब भी गेंद उनके पाले में रही, वह हाथ खोलने से भी नहीं कतराए. उन्होंने कई गगनचुंबी छक्के भी लगाए. जिसे देख, फैन्स हिटमैन-हिटमैन का नारा लगा रहे थे. उन्हें सेशन के दौरान मदद करने के लिए टीम इंडिया के पूर्व असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर और मुंबई के युवा प्लेयर अंगकृष रघुवंशी मौजूद थे. उनकी पत्नी रितिका सजदेह भी साइडलाइंस से उन्हें ट्रेनिंग करते हुए देख रही थीं. रोहित का ये बैटिंग सेशन लगभग दो घंटे चला.
वनडे वर्ल्ड कप 2027 पर है नजरवनडे कप्तानी जाने के बावजूद रोहित इस सीरीज को लेकर काफी सीरियस नजर आ रहे हैं. वह बतौर सीनियर बैटर इस सीरीज में योगदान देना चाहते हैं. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हाल ही में उन्होंने अपनी फिटनेस पर भी काफी काम किया है. उन्होंने लगभग 8 केजी वजन घटाया है. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से रोहित और विराट दोनों इंटरनेशनल सर्किट से दूर हैं. ये सीरीज के साथ ही दोनों इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. साथ ही ये भी खबर आई है कि 2027 वनडे वर्ल्ड कप को नजर में रखते हुए दोनों ही प्लेयर्स अब डोमेस्टिक सर्किट में भी इस साल के अंत में विजय हजारे ट्रॉफी खेलते नजर आएंगे.
वीडियो: अजीत आगरकर ने विराट और रोहित को क्यों दी चेतावनी, क्या है पूरा मामला?