The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Rohit Sharma flop show 2027 World Cup hunger questioned simon doull ravi shashtri

क्या रोहित में 2027 वर्ल्ड कप खेलने की भूख है? न्यूजीलैंड के खिलाफ फ्लॉप शो के बाद उठे सवाल

रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों में 26, 24 और 11 रन बनाए हैं. रोहित ने इस सीरीज में 20.33 के औसत से केवल 61 रन बनाए हैं. इस प्रदर्शन के बाद फिर से रोहित के वर्ल्ड कप खेलने के दावे पर सवाल उठे हैं.

Advertisement
rohit sharma, new zealand, cricket news, ind vs nz
रोहित शर्मा न्यूजजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में फ्लॉप नजर आए हैं. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
18 जनवरी 2026 (Updated: 18 जनवरी 2026, 08:54 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 11 रन बनाकर ही आउट हो गए. इस पूरी सीरीज में उनका बल्ला बिलकुल भी नहीं चला. इससे पहले, साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ फैंस को हिटमैन का शो देखने को मिला था. लेकिन, कीवी टीम के खिलाफ वह संघर्ष करते ही दिखे. इस प्रदर्शन के बाद एक बार फिर रोहित शर्मा के 2027 वनडे वर्ल्ड कप (2027 ODI World Cup) खेलने की दावेदारी पर सवाल उठ रहे हैं.

रोहित के लिए आसान नहीं 2027 वर्ल्ड कप

रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के तीन वनडे मैचों में 26, 24 और 11 रन बनाए हैं. रोहित ने इस सीरीज में 20.33 के औसत से केवल 61 रन बनाए हैं. तीसरे वनडे में कॉमेंट्री कर रहे साइमन डुल ने कहा कि यह प्रदर्शन देख कर वह जानना चाहते हैं कि क्या रोहित में अब भी वनडे वर्ल्ड कप खेलने की भूख है? उन्होंने कहा,

मुझे लगता है कि रोहित के दिमाग में हमेशा कोई न कोई गोल रहा है, कुछ ऐसा जिसे वह चेज कर रहे हैं. चाहे वो टी20 वर्ल्ड कप हो या 50 ओवर का वर्ल्ड कप. मैं बस यही सोचता हूं कि साउथ अफ्रीका में 2027 में होने वाला वर्ल्ड कप क्या बहुत दूर की बात है? क्या उनमें वाकई वो भूख है? शायद बात बस इतनी सी है. हर साल कुछ अलग होता है, है ना? क्योंकि सभी तैयारी कर रहे होते हैं. नेशनल टीम तैयार कर रहे होते हैं, चाहे कोई भी देश हो. हर साल, आप आईसीसी के किसी अलग फॉर्मेट के टूर्नामेंट के लिए तैयारी कर रहे होते हैं, है ना?

डुल ने अपनी बात जारी करते हुए कहा,

पिछले कुछ समय से और अगले दो हफ्तों तक, सभी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में व्यस्त हैं. इसलिए पिछले चार महीनों में और अगले तीन-चार महीनों में बहुत कम वनडे क्रिकेट खेला जाएगा. मुझे लगता है कि अगले साल, या इस साल के अंत में और उसके अगले साल तक, पूरी तरह से 50 ओवर का क्रिकेट ही खेला जाएगा. जब आप सिर्फ एक ही फॉर्मेट खेलते हैं, तो आपको ज्यादा मौके नहीं मिलते. अगली बार जब वह भारतीय जर्सी में दिखेंगे, तो जुलाई में यूके में होगा? अभी बहुत लंबा समय है.

यह भी पढ़ें- अर्शदीप को नहीं खि‍लाकर भी सुनते हैं गंभीर, खि‍लाया तो भी ट्रोल हो गए! 

पूर्व भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी अपनी राय देते  हुए कहा कि रोहित की जीत की भूख ही सब कुछ तय करेगी, क्योंकि रोहित ने अपने करियर में लगभग सभी उपलब्धियां हासिल कर ली हैं. शास्त्री ने कहा,

यही तो सबसे अहम बात है, है ना? यही सही शब्द है. आपकी भूख. यही भूख है. यही इच्छाशक्ति है. खासकर जब आप खेल में सबसे ज्यादा उपलब्धियां हासिल कर लेते हैं.

रोहित खेलना चाहते हैं 2027 वर्ल्ड कप

रोहित ने हमेशा यह कहा है कि वह 2027 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं. साल 2023 में अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार पर रोहित मरहम चाहते हैं. इसी के लिए उन्होंने अपनी फिटनेस पर भी जमकर मेहनत की है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले उन्होंने लगभग 10 किलो वजन कम किया था. हालांकि, उन्हें मौका मिलेगा या नहीं यह तय नहीं है. उन्हें पहले ही कप्तानी से हटाया जा चुका है. ऐसे में अब सब कुछ उनके प्रदर्शन पर ही निर्भर करता है.

वीडियो: अंडर-19 कप्तान आयुष म्हात्रे ने बांग्लादेश के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से मना किया

Advertisement

Advertisement

()