The Lallantop
Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रिटायरमेंट लेंगे रोहित शर्मा? बड़ा अपडेट सामने आया है

इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन Rohit Sharma के फ्यूचर को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. BCCI ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित से ये साफ करने के लिए कहा कि भविष्य को लेकर उनका प्लान क्या है?

Advertisement
Rohit sharma, Indian cricket team, Champions Trophy
रोहित शर्मा के करियर को लेकर BCCI ने बड़ा हिंट दे दिया (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
5 फ़रवरी 2025 (Updated: 5 फ़रवरी 2025, 05:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रोहित शर्मा (Rohit Sharma). इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन. इनके फ्यूचर को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अपने करियर (Rohit Sharma Career Update) को लेकर कुछ फैसला ले सकते हैं. अब इसको लेकर अपडेट सामने आया है. जिसके मुताबिक BCCI ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित से ये साफ करने के लिए कहा कि भविष्य को लेकर उनका प्लान क्या है.

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक सेलेक्टर्स 2027 वनडे वर्ल्ड कप और टेस्ट क्रिकेट को लेकर प्लान बनाना चाहते हैं. इस वजह से रोहित से भविष्य की प्लानिंग पर बात करने को कहा गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्र के हवाले से लिखा, 

पिछली बैठक के समय सेलेक्टर्स और बोर्ड के अधिकारियों ने रोहित शर्मा से इस बारे में बातचीत की थी. उन्हें स्पष्ट रूप से बताया गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद उन्हें अपने भविष्य की योजना तय करनी होगी. टीम मैनेजमेंट के पास अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र और वनडे वर्ल्ड कप को लेकर कुछ खास योजनाएं हैं. वो ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि बदलाव की प्रक्रिया सुचारू रूप से हो और सभी एक ही दिशा में आगे बढ़ें.

कप्तानी छोड़ने की बात आई थी सामने

दरअसल, 11 जनवरी को मुंबई में भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर समीक्षा बैठक हुई थी. जिसके बाद ये बात सामने आई थी रोहित ने कप्तानी छोड़ने का प्रस्ताव रखा था. दरअसल, दैनिक जागरण से जुड़े अभिषेक त्रिपाठी की रिपोर्ट के मुताबिक, समीक्षा बैठक में BCCI के पदाधिकारियों ने कप्तान रोहित शर्मा, हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजित आगरकर से सवाल पूछे थे. रिपोर्ट में बताया गया था कि इस दौरान रोहित शर्मा ने साफ कर दिया कि अगला कप्तान मिलने पर वो टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ देंगे.रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया कि रोहित ने मीटिंग के दौरान कहा कि वो कुछ महीने और टीम इंडिया के कप्तान रहना चाहते हैं, और तब तक बोर्ड नए कप्तान की तलाश करता रहे. रोहित ने ये भी कहा कि बोर्ड जिसे नया कैप्टन चुनेगा, उसे वो पूरी तरह से सपोर्ट करेंगे.

वहीं सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को ये भी बताया कि कप्तानी के विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है. टेस्ट की कप्तानी को लेकर जसप्रीत बुमराह का नाम सबसे आगे है. लेकिन बुमराह की फिटनेस को देखते हुए सेलेक्टर्स किसी युवा खिलाड़ी को ये जिम्मेदारी देने पर विचार कर रहे हैं. शुभमन गिल के नाम पर भी विचार किया जा रहा है. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनकी फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है. ऐसे में मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ऋषभ पंत और यशस्वी जयसवाल को भी ये जिम्मेदारी देने पर विचार किया जा सकता है.

वीडियो: रणजी ट्रॉफी: रोहित शर्मा की टीम को जम्मू-कश्मीर ने बुरी तरह हराया, और भी बड़े खिलाड़ी थे टीम में

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement