The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Rohit Sharma and Virat Kohli future to be discussed BCCI calls sudden meeting with Gautam Gambhir and Ajit Agarkar

रो‍हित-कोहली के भविष्य पर बड़ा फैसला? BCCI ने गंभीर-आगरकर को बुलाया

BCCI ने हेड कोच Gautam Gambhir, चीफ सिलेक्टर Ajit Agarkar और कुछ टॉप ऑफ‍िश‍ियल्स के साथ 3 दिसंबर को एक मीटिंग बुलाई है. यानी एक तरफ जब टीम इंडिया रायपुर में दूसरा वनडे खेलेगी, दूसरी तरफ बोर्ड मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए जाएंगे.

Advertisement
Rohit Sharma, Virat Kohli, Gautam Gambhir
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पिछले दोनों वनडे में 50+ का स्कोर बनाया है. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
1 दिसंबर 2025 (Published: 05:36 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

क्या विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के फ्यूचर पर फैसला होने वाला है? बीसीसीआई ने हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir), चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर (Ajit Agarkar) और कुछ टॉप ऑफ‍िश‍ियल्स के साथ 3 दिसंबर को रायपुर में एक मीटिंग बुलाई है. यानी एक तरफ जब टीम इंडिया रायपुर में दूसरा वनडे खेलेगी, दूसरी तरफ बोर्ड मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए जाएंगे. मीटिंग का उद्देश्य दोनों दिग्गज प्लेयर्स और मैनेजमेंट के बीच गैप को कम करना और भविष्य पर बातें करना है. दोनों ने पिछले कुछ मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है. पहले वनडे में टीम इंडिया की जीत में भी दोनों के बीच हुई 136 रनों की साझेदारी का बड़ा योगदान था.

स्पोर्टस्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस चर्चा में BCCI सेक्रेटरी देवजीत सैकिया (Devajit Saikia), जॉइंट सेक्रेटरी प्रभतेज सिंह भाटिया (Prabhtej Singh Bhatia), हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के शामिल होने की संभावना है. रिपोर्ट में यह कन्फर्म नहीं किया गया है कि नए BCCI प्रेसिडेंट मिथुन मन्हास (Mithun Manhas) इसमें शामिल होंगे या नहीं. मैच वाले दिन मीटिंग होने की वजह से, कोहली, रोहित और दूसरे सीनियर प्लेयर्स को इसमें बुलाने की संभावना काफी कम है.

BCCI के अध‍िकारी ने क्या बताया?

BCCI के एक सीनियर अफसर के अनुसार,

ये मीटिंग टीम में 'सिलेक्शन कंसिस्टेंसी' को बढ़ाने के लिए रखी गई है. साथ ही लंबे समय से डेवलपमेंट और टीम की ओवरऑल परफॉर्मेंस पर भी बात होगी.

इसका मुख्य उद्देश्य हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज में हार के दौरान टीम इंडिया में मिली कमियों को दूर करना है. मीटिंग में गंभीर और आगरकर दोनों के मौजूद होने से, बोर्ड मैनेजमेंट के कुछ पहलुओं पर क्लैरिटी पाना चाहता है और उसी के हिसाब से आगे के कदम उठाना चाहता है. ऑफिशियल ने कहा,

होम टेस्ट सीजन के दौरान, मैदान पर और मैदान के बाहर कन्फ्यूजिंग टैक्टिक्स के मामले सामने आए हैं. हम क्लैरिटी और आगे की प्लानिंग चाहते हैं. ताकि अगली टेस्ट सीरीज जो आठ महीने दूर है, उसमें हम बेहतर कर सकें.

ये भी पढ़ें : कोहली ने जितने रन दौड़कर बनाए, उतने स्मिथ, विलियमसन और रूट के करियर में नहीं हैं

ऑफिशियल ने आगे कहा, 

टीम इंडिया को अगले साल T20 वर्ल्ड कप में घर पर खेलना है. इस ट्रॉफी को बचाने के लिए टीम फेवरेट है. उसके बाद ODI वर्ल्ड कप है. इसमें भी टीम मजबूत दावेदार होगी, इसलिए हम चाहते हैं कि ये मुद्दे जल्दी सुलझें.

दिग्गजों के लिए मैच टाइम बड़ी समस्या 

यानी इससे एक बात तो साफ है कि मैनेजमेंट और सीनियर प्लेयर्स के बीच बातचीत में कमी है. ऐसी अफवाहें थीं कि BCCI चाहता है कि कोहली टेस्ट से रिटायरमेंट वापस ले लें, लेकिन कोहली ने रांची ODI के खत्म होने के बाद इस संभावना पर रोक लगा दी है. हालांकि, दोनों ही प्लेयर्स को देखकर यही लग रहा है कि दोनों 2027 ODI वर्ल्ड कप को लेकर काफी सीरियस हैं. ऐसे में बोर्ड मैनेजमेंट से इस पर स्पष्ट फैसला करने का दबाव बना सकता है. जनवरी में न्यूजीलैंड सीरीज के बाद टीम इंडिया को सीधा जुलाई में ODI खेलना है. दोनों प्लेयर्स क्योंकि अब एक ही फॉर्मेट खेलते हैं तो इस चुनौती को भी डील करना होगा कि कैसे दोनों को ज्यादा से ज्यादा मैच टाइम मिले. 

वीडियो: गौतम गंभीर ने ODI सीरीज हारने पर दिया बयान, रोहित और विराट के फैंस क्यों नाराज हो गए?

Advertisement

Advertisement

()