The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Rohit Sharma again finished a calendar year with highest ODI individual score for India

बड़े-बड़े दिग्गज नहीं तोड़ पाए 2020 में सिर्फ तीन मैच खेले रोहित का ये बहुब्बड़ा रिकॉर्ड

इस बार भी सबसे ऊपर हिटमैन.

Advertisement
Img The Lallantop
साल 2013 से लगातार, हर साल भारत का सबसे बड़ा इंडिविजुअल वनडे स्कोर Rohit Sharma ही बना रहे हैं (पीटीआई फाइल)
pic
सूरज पांडेय
2 दिसंबर 2020 (Updated: 2 दिसंबर 2020, 10:58 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
Ro-Hitman शर्मा. लिमिटेड ओवर्स में टीम इंडिया के उपकप्तान (?). ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले तक तो थे, आगे का देखा जाएगा. अभी की बात ये है कि रोहित ने इस साल का अंत सिर्फ तीन वनडे खेलकर किया. इसके बाद भी उन्होंने साल 2013 से चला आ रहा अपना एक रिकॉर्ड बरकरार रखा है. रोहित शर्मा इस साल भी भारत के लिए एक कैलेंडर साल में वनडे का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले क्रिकेटर हैं. ये अलग बात है कि 2013 से चले आ रहे रोहित के रिकॉर्ड में यह उनकी सबसे छोटी पारी है. उन्होंने 19 जनवरी 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में 119 रन की पारी खेली थी. टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज इस साल रोहित से बड़ी पारी नहीं खेल पाया.

# रोहित ऑन टॉप

रोहित शर्मा साल 2013 से लगातार, हर साल एक कैलेंडर साल में भारत के लिए सबसे बड़ा व्यक्तिगत वनडे स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज हैं. साल 2013 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रन बनाए थे. 2014 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 264, 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 150, 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 नॉटआउट, 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 208 नॉटआउट, 2018 और 2019 में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ 162 और 159 रन बनाए थे. जानने लायक यह भी है कि टीम इंडिया ने इस साल कुल नौ वनडे मैच ही खेले हैं. इसमें से छह ऑस्ट्रेलिया जबकि तीन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए हैं. भारत ने साल की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की होम सीरीज से की थी. इसे भारत ने 2-1 से जीता था. फिर टीम न्यूज़ीलैंड टूर पर गई. वहां तीन मैचों की सीरीज भारत ने 3-0 से गंवाई. इस सीरीज में रोहित नहीं खेले थे. इसके बाद कोविड के चलते लंबे वक्त तक क्रिकेट रुका रहा. न्यूज़ीलैंड टूर के बाद भारत ने पहला इंटरनेशनल मैच नवंबर महीने में ऑस्ट्रेलिया टूर पर खेला. रोहित इस टूर का हिस्सा नहीं हैं. उन्हें IPL2020 के दौरान चोट लगी थी.

# साफ नहीं है हाल

हालांकि इस चोट के बाद भी उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए कुछ मैच खेले थे. लेकिन इसी दौरान चोट का हवाला देकर उन्हें ऑस्ट्रेलिया टूर से बाहर कर दिया गया था. तमाम बातें हुईं. फिर रोहित को टेस्ट टीम में शामिल किया गया. लेकिन वह टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया आने की जगह रिहैबिलिटेशन के लिए बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकैडमी भेजे गए. वहां से अभी तक उनके बारे में बहुत अच्छी ख़बरें नहीं आई है. आशंका है कि वह ऑस्ट्रेलिया टूर के शुरुआती टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएंगे. हालांकि इन तमाम चीजों से परे रोहित ने इस साल का अंत भी बेहतरीन ढंग से किया, एटलीस्ट रिकॉर्ड बुक्स में.

Advertisement