ट्रेनिंग पर पहुंचे बार्सिलोना स्टार के हाथ से घड़ी निकाल भागा फैन!
डेब्यू के बार फिर हैरान हुए रॉबर्ट लेवान्डॉस्की.

बार्सिलोना के स्टार फुटबॉलर रॉबर्ट लेवान्डॉस्की. लेवान्डॉस्की ने हाल ही में स्पेन के क्लब बार्सिलोना को जॉइन किया है. इसके पहले लेवान्डॉस्की कई सालों तक जर्मनी के क्लब बायर्न म्यूनिख के लिए खेलते थे. 2021 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें फीफा का बेस्ट मेंस प्लेयर अवॉर्ड भी मिला था. लेकिन हाल ही में लेवान्डॉस्की के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी.
स्ट्राइकर लेवान्डॉस्की गुरुवार, 18 अगस्त को जब ट्रेनिंग करने के लिए सियुटैट एसपोर्टिवा पहुंचे, 'फ़ैन्स' ने उनकी घड़ी चुरा ली! दरअसल हुआ ये कि जैसे ही लेवान्डॉस्की क्लब के ट्रेनिंग ग्राउंड सियुटैट एसपोर्टिवा के गेट पर पहुंचे, कुछ फ़ैन्स ने उन्हें सेल्फी लेने के लिए रोका. जैसे ही लेवान्डॉस्की ने अपनी गाड़ी का शीशा नीचे किया, एक फ़ैन ने उनके हाथ में पहनी घड़ी उतार ली और चम्पत हो गया. लेवान्डॉस्की ने बाद में बताया कि उन्होंने गाड़ी का शीशा फ़ैन्स के साथ सेल्फी खिंचवाने और उन्हें ऑटोग्राफ देने के लिए नीचे किया था.
# Lewandowski Watchहालांकि स्पैनिश पुलिस ने कुछ ही देर में इस चोर को पकड़ लिया, और लेवान्डॉस्की की घड़ी उन्हें लौटा दी. स्पैनिश मीडिया में छपी रिपोर्ट्स की मानें तो पहले लेवान्डॉस्की ने खुद ही इस चोर को पकड़ने की कोशिश की थी, पर असमर्थ रहे. इस घड़ी का दाम लगभग 70,000 यूरो है. इंडिया में इसकी कीमत लगभग 56 लाख रुपये के आसपास है.
जर्मन टीम बायर्न म्यूनिक को आठ बुंडसलिगा और एक चैंपियंस लीग सहित कई ट्रॉफी जीतने में मदद करने के बाद लेवान्डॉस्की ने पिछले महीने बार्सिलोना जॉइन किया था. बार्सिलोना ने लेवान्डॉस्की को खरीदने के लिए लगभग 45 मिलियन यूरो (साढ़े तीन अरब से ज्यादा) खर्च किए थे. बार्सिलोना ने इस सीजन की शुरुआत रायो वायेकानो के खिलाफ़ 0-0 ड्रॉ से की. सीज़न के पहले मैच के बाद लेवान्डॉस्की ने कहा था,
‘मैं हैरान था जब मैने देखा कि छह प्लेयर्स डिफेंसिव एरिया में हैं. और उनमें से एक मुझे मार्क कर रहा है. बुंडसलिगा में ऐसा नहीं होता था. ऐसा खेलना एंटी-फुटबॉल है. काश ये इस लीग में इकलौती ऐसी टीम हो जो ऐसे खेलती हो.’
बार्सिलोना का अगला मैच रियाल वयाडोलिड से 28 अगस्त को खेला जाएगा.
भारत से पहले FIFA किन देशों पर बैन लगा चुका है?