The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Rishi Dhawan Mask IPL the story behind Rishi Dhawan special face shield during CSKvsPBKS in IPL2022

ऋषि धवन ने इसलिए पहन रखी थी 'स्पेशल फेस शील्ड'!

पंजाब किंग्स ने भी चेन्नई सुपरकिंग्स को हरा दिया. सीजन की छठी हार के बाद CSK टेबल में नौवें नंबर पर बनी हुई है. जबकि इस जीत के बाद पंजाब की टीम छठे नंबर पर पहुंच गई है. इस मैच में शिखर धवन और अंबाती रायुडू ने बेहतरीन बैटिंग की. लेकिन इनसे ज्यादा चर्चा पंजाब के लिए डेब्यू कर रहे ऋषि धवन बटोर ले गए.

Advertisement
Rishi Dhawan Face Mask पहनकर क्यों उतरे थे? (PTI/BCCI)
Rishi Dhawan Face Mask पहनकर क्यों उतरे थे? (PTI/BCCI)
pic
लल्लनटॉप
26 अप्रैल 2022 (Updated: 25 अप्रैल 2022, 04:57 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पंजाब किंग्स ने भी चेन्नई सुपरकिंग्स को हरा दिया. सीजन की छठी हार के बाद CSK टेबल में नौवें नंबर पर बनी हुई है. जबकि इस जीत के बाद पंजाब की टीम छठे नंबर पर पहुंच गई है. इस मैच में शिखर धवन और अंबाती रायुडू ने बेहतरीन बैटिंग की. लेकिन इनसे ज्यादा चर्चा पंजाब के लिए डेब्यू कर रहे ऋषि धवन बटोर ले गए.

दरअसल इस मैच में बोलिंग करते हुए धवन एक खास तरह की फेस शील्ड पहने दिख रहे थे. और कई लोगों ने इस पर सवाल किए. लोग पूछ रहे थे कि धवन चेहरे पर यह क्या पहनकर खेल रहे हैं? कई लोगों ने तो ऐसी ही शील्ड पहनने वाले फुटबॉलर्स को भी याद कर लिया. ऐसे में हमने सोचा कि क्यों ना आपको बताया जाए कि आखिर ऋषि धवन ऐसी शील्ड पहनकर क्यों खेल रहे थे.

# Rishi Dhawan Face Shield

दरअसल विजय हजारे ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले ऋषि की अगुवाई में ही हिमाचल ने इस सीजन अपना पहला डोमेस्टिक टाइटल जीता था. ऋषि ने इस टूर्नामेंट में गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया था. जिसके बाद हुए IPL ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 55 लाख में उन्हें खरीदा. हालांकि इसके बाद उनकी नाक में चोट लग गई थी.

रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड में ऋषि की नाक में चोट लगी. जिसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी. इस सर्जरी के चलते वह IPL2022 में पंजाब के पहले चार मैच से बाहर रहे थे. आखिरी बार IPL2016 में खेले ऋषि उस बार भी पंजाब के लिए ही खेले थे. 24 अप्रैल को पंजाब किंग्स द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में ऋषि ने कहा था,

'मैं चार साल के बाद IPL में वापसी कर रहा था इसलिए रणजी ट्रॉफी में चोटिल होने से दुख पहुंचा था. मुझे सर्जरी से गुजरना पड़ा जिसके चलते मैं पहले चार मैच से बाहर रहा. लेकिन अभी मैं एकदम फिट हूं और सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हूं. मैं कड़ी ट्रेनिंग कर रहा हूं और मुझे एक मजबूत वापसी की उम्मीद है.'

बता दें कि इस मैच के जरिए धवन ने अपनी मजबूत वापसी की इच्छा पूरी की. उन्होंने चार ओवर्स में 39 रन देकर शिवम दुबे और महेंद्र सिंह धोनी को आउट किया. मैच की बात करें तो चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया.

शिखर धवन के 88 और भानुका राजपक्षा के 42 रन की मदद से पंजाब ने 20 ओवर्स में 187 रन बनाए. चेन्नई के लिए ड्वेन ब्रावो ने दो विकेट निकाले. जवाब में चेन्नई के लिए अंबाती रायुडू अकेले लड़े. रायुडू ने सिर्फ 39 गेंदों पर 78 रन कूट डाले. हालांकि इसके बाद भी CSK 11 रन से हार गई. टीम के लिए दूसरे सबसे बड़े स्कोरर रुतुराज गायकवाड़ रहे. रुतुराज ने 30 रन की पारी खेली. पंजाब के लिए कगीसो रबाडा और ऋषि धवन ने दो-दो विकेट लिए.

IPL 2022: आउट ऑफ फार्म गायकवाड़ बनेंगे CSK के सरताज़

Advertisement