The Lallantop
Advertisement

अब धोनी ही बचा सकते हैं ऋषभ पंत का करियर?

ऑस्ट्रेलियन दिग्गज ने ऋषभ पंत को अहम सलाह दी है.

Advertisement
Rishabh pant
पंत को मिली सलाह (PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
22 जून 2022 (Updated: 23 जून 2022, 07:00 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऋषभ पंत (Rishabh pant). अपनी फॉर्म को लेकर पिछले कुछ समय से लगातार आलोचना का शिकार हो रहे हैं. हाल ही में हुई साउथ अफ्रीका T20 सीरीज़ में भी वो बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. जिसके बाद उनकी बल्लेबाज़ी को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज़ में पंत ने टीम की कमान संभाली थी. जहां पहले दो मुकाबलों में टीम को हार मिली थी. वहीं अगले दो मुकाबले टीम जीतने में सफल रही थी. हालांकि इस रिजल्ट के बाद भी पंत के फैसलों को लेकर काफी बातें हुई. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने पंत को अहम सलाह दी है.

धोनी-राहुल से सीखें पंत

ब्रैड हॉग के मुताबिक अगर पंत को कुछ सीखना है, तो उन्हें महेंद्र सिंह धोनी को कॉल करनी चाहिए या फिर केएल राहुल से बात करनी चाहिए. हॉग ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

‘एक चीज जो पंत को करने की जरूरत है, वो है कि उन्हें अपने फैसले पर अडिग रहना चाहिए और कप्तानी के दौरान अपना कंट्रोल रखना चाहिए. उन्हें बाकी खिलाड़ियों की सलाह से अपने निर्णयों को प्रभावित नहीं होने देना चाहिए. अगर उन्हें कुछ सीखना है, तो महेंद्र सिंह धोनी को कॉल करना चाहिए या फिर केएल राहुल से बात करनी चाहिए. उनसे सलाह लें और मैदान पर जाकर खुद पर भरोसा करें. हम सब जानते हैं कि वह कुछ भी हासिल कर सकते हैं.’

रोहित का रिकॉर्ड अच्छा

साथ ही हॉग ने रोहित शर्मा की कप्तानी के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि अन्य कप्तानों के साथ रोहित के रिकॉर्ड की तुलना करना अनुचित है. क्योंकि रोहित के लिए विदेशी परिस्थितियों में भारतीय टीम का नेतृत्व करना आसान नहीं होगा. हॉग ने कहा,

'कप्तानी पर भारत में हमेशा चर्चा होती है. खासकर जब टीम हार रही हो. रोहित का भारत में कप्तानी का रिकॉर्ड अच्छा है. उन्होंने 11 में से 11 मैच जीते हैं लेकिन रोहित शर्मा ने इस साल भारत से बाहर कप्तानी नहीं की है. इसलिए अभी इंतजार करना सही होगा, जब तक वह विदेशी धरती पर ना खेलें. देखते हैं कि वह दबाव को कैसे संभालते हैं.’

हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैच की T20 इंटरनेशनल सीरीज में ऋषभ पंत को कप्तानी करने का मौका मिला था. रोहित शर्मा के ना रहने के चलते पहले कप्तानी केएल राहुल को सौंपी गई थी. लेकिन पहले मैच की पूर्वसंध्या पर वह चोटिल हो गए. जिस वजह से कप्तानी पंत को मिल गई.

जॉनी बेयरस्टो ने IPL को क्यों दिया तूफानी सेंचुरी का क्रेडिट?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement