The Lallantop
Advertisement

'स्ट्रेट बॉल है ऋषभ', खुद से बार-बार बातें कर रहे थे पंत, फिर जो फ्लो में आए...

Rishabh Pant ने लीड्स टेस्ट में अपने नाम एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज कर ली है. पहली पारी में पंत ने शानदार 134 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में उनके बल्ले से 118 रन आए. टेस्ट क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले पंत सातवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

Advertisement
rishabh pant shubman gill kl rahul jasprit bumrah
ऋषभ पंत अपने कॉमेंट को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. (एक्स)
pic
आनंद कुमार
24 जून 2025 (Updated: 24 जून 2025, 03:24 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की है. वे इंग्लिश सरजमीं पर दोनों इनिंग्स में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. पंत अपने बल्ले से कमाल तो कर ही रहे हैं. फील्ड पर अपने कॉमेंट्स से भी फैन्स का खूब एंटरटेनमेंट कर रहे हैं. स्टंप माइक पर ऐसा ही एक कॉमेन्ट रिकॉर्ड हुआ है जिसमें पंत खुद से ही बात करते दिख रहे हैं.

ये वाकया भारत की दूसरी पारी का है. पंत ब्रायडन कार्स की एक बॉल पर लैप शॉट खेलने की कोशिश करते हैं. लेकिन सफल नहीं होते. इसके बाद पंत खुद से कुछ बात करते हुए नजर आते हैं. दरअसल वो खुद को नसीहत दे रहे होते हैं. पंत बोलते हैं, 

स्ट्रेट बॉल है ऋषभ. ऐसे ये जरूरी नहीं है, ठीक है? मारना है तो सीधा लग जाएगा ना इस बॉल पे. जबरदस्ती फ्लो में बह कर ट्राय किए जा रहा है.

ऋषभ पंत अपने खेल के साथ-साथ फील्ड पर अपने कॉमेंट के लिए भी खूब चर्चा में रहते हैं. पहली इनिंग में भी उनका एक वीडियो वायरल हुआ था. उस दौरान ऋषभ इंग्लिश बॉलर जोश टंग का सामना कर रहे थे. टंग की एक बॉल पंत के घुटने के ऊपर जा के लगती है. इसके बाद वो लड़खड़ा कर चलते नजर आते हैं. और नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े अपने साथी बैटर से कहते हैं,

 सुजा दिया यार इसने मार-मार के, सेम जगह मारे जा रहा है.

दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले बैटर

ऋषभ पंत ने लीड्स टेस्ट में अपने नाम एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज कर ली है. पहली पारी में पंत ने शानदार 134 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में उनके बल्ले से 118 रन आए. टेस्ट क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले पंत सातवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. 

वहीं इंग्लैंड में दोनों पारियों में शतक लगाने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. यही नहीं पंत एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले दुनिया के केवल दूसरे विकेटकीपर बैटर हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर के नाम था. उन्होंने 2001 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 142 और नाबाद 199 रन बनाए थे. 

वीडियो: यशस्वी, जडेजा और पंत के कैच ड्रॉप के कारण टीम इंडिया अब बैकफुट पर

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement