The Lallantop
Advertisement

रिंकू सिंह को अंगूठी पहनाते ही प्रिया सरोज हुईं भावुक, देखें रिंग सेरेमनी की शानदार तस्वीरें

Rinku Singh और समाजवादी पार्टी की MP Priya Saroj की सगाई हो गई है. रिंग सेरेमनी लखनऊ के एक पांच सितारा होटल में रखी गई थी. सगाई में आशीर्वाद देने अखिलेश यादव और जया बच्चन समेत कई हस्तियां पहुंचीं.

Advertisement
priya saroj, rinku singh, rinku singh engagement
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज ने लखनऊ में सगाई की. (Photo-Ashish Srivastava/Ankit Mishra)
pic
रिया कसाना
8 जून 2025 (Published: 05:28 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रिंकू सिंह (Rinku Singh) विस्फोटक बल्लेबाज. उन्होंने जिंदगी की नई पारी की शुरुआत कर दी है. 8 जून को रिंकू ने सांसद प्रिया सरोज (Priya Saroj) से सगाई की. प्रिया यूपी के मछली शहर से समाजवादी पार्टी की सांसद हैं. दोनों की सगाई की खबरें काफी समय से आ रही थीं और आखिरकार दोनों ने एक-दूसरे के साथ इस नए सफर की शुरुआत की. सगाई में क्रिकेटर्स से लेकर नेता तक पहुंचे. सगाई का कार्यक्रम लखनऊ के फाइव स्टार होटल में हुआ.

सगाई के दौरान रिंकू सिंह और प्रिया सरोज.
लखनऊ में हुआ सगाई का कार्यक्रम

प्रिया सरोज ने गुलाबी रंग का लहंगा पहना हुआ था, वहीं रिंकू सिंह सफेद रंग के कपड़ों में नजर आए. सगाई की रस्म के दौरान बहुत खुश नजर आ रहे थे. प्रिया की मुलाकात रिंकू से एक कॉमन फ्रेंड के माध्यम से हुई थी, जिसके पिता भी क्रिकेटर हैं. प्रिया के पिता ने बताया था कि दोनों एक-दूसरे को एक साल से अधिक समय से जानते हैं. वे दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे.

अंगूठी पहनते हुए प्रिया हुईं भावुक.
प्रिया सरोज और रिंकू सिंह

रिंकू सिंह जब प्रिया सरोज को अंगूठी पहना रहे थे तो वो भावुक हो गई थीं. उनकी आंखो में आंसू थे और वो पोंछती दिखाई दीं. उन्हें रोता देख रिंकू भी भावुक हो गए.

रिंकू-प्रिया की सगाई में शामिल हुए कई नेता और क्रिकेटर.
सगाई में मौजूद नेता.

रिंकू और प्रिया की सगाई में जया बच्चन, एमपी राजीव शुक्ला, उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल यादव भी शामिल हुईं. प्रिया सरोज 2024 में जौनपुर जिले के मछलीशहर से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीती थीं.

सगाई में कई क्रिकेटर्स भी शामिल हुए.
सगाई के दौरान हाथ पकड़ एंट्री करते हुए प्रिया और सरोज.

प्रिया सरोज और रिंकू सिंह की सगाई में पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार, पीयूष चावला, उत्तर प्रदेश के रणजी कप्तान आर्यन जुयाल भी शामिल हुए. प्रवीण कुमार ने कहा प्रिया उनकी बहन जैसी हैं और वो दोनों को इस सगाई के लिए बहुत शुभकामनाएं देते हैं. वहीं आर्यन जुयाल ने सगाई की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. 

The Lallantop: Image Not Available
IPL टीम KKR के सीईओ भी सगाई में शामिल हुए.

रिंकू सिंह की सगाई में कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर भी शामिल हुए. रिंकू आईपीएल में केेकेआर के लिए ही खेलते हैं. सबसे पहले इस टीम ने ही उन्हें 80 लाख रुपए में खरीदा था. फिर मेगा ऑक्शन से पहले उन्होंने 13 करोड़ रुपए में रिंकू को रिटेन किया. वो टीम के स्टार बल्लेबाजों में शामिल हैं.

कुलदीप यादव की सगाई में पहुंचे थे रिंकू सिंह.
कुलदीप यादव की सगाई में रिंकू सिंह और प्रिया सरोज.

प्रिया सरोज कुछ दिन पहले रिंकू सिंह के साथ कुलदीप यादव की सगाई में भी पहुंची थीं. कुलदीप टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड में हैं, इसलिए सगाई में शामिल नहीं हो पाए. इससे पहले जनवरी में प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने बताया था कि उनके परिवार ने अलीगढ़ में रिंकू सिंह के पिता के साथ शादी के बारे में सार्थक चर्चा की है. 

वीडियो: रिंकू सिंह के साथ हो रहा अन्याय, पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने BCCI से किया सवाल!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement