The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • RCB Won WPL 2024 Virat Kohli Vijay Mallya Chris Gayle and fans broke the internet

RCB चैंपियन बनी तो विजय माल्या ने फ़ैन्स को ये क्या याद दिला दिया!

RCB ने WPL 2024 का खिताब जीत लिया है. इस जीत पर पूरी दुनिया से रिएक्शंस आ रहे हैं. किंग कोहली ने वीडियो कॉल के जरिए तुरंत ही टीम को बधाई दी. तो विजय माल्या ने भी इस पर कुछ कहा है.

Advertisement
RCB, WPL 2024
RCB बनी चैंपियन, तो रिएक्शंस में क्या कुछ बोले लोग (PTI)
pic
सूरज पांडेय
17 मार्च 2024 (Published: 12:03 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

RCB ने WPL2024 का खिताब जीत लिया है. एलिस पेरी की कमाल बैटिंग और उससे पहले श्रेयंका पाटिल और सोफ़ी मॉलिन्यू की बोलिंग के दम पर RCB ने ये कमाल किया. और इसके साथ ही RCB फ़ैन्स का 2008 से चला आ रहा इंतजार भी खत्म हो गया. RCB ने फ़ाइनल में DC को आठ विकेट से मात दी. और इस जीत के बाद, जैसा कि होना ही था. सोशल मीडिया पर खूब हंगामा मचा.

RCB के ऑफ़िशल X हैंडल ने लिखा,

'Ee Sala Cup Nadmu, यानी इस बार कप हमारा है.'

विराट कोहली ने मैच खत्म होते ही वीडियो कॉल पर टीम को बधाई दी. और फिर इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा,

'सुपरवुमेन.'

यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने लिखा,

'RCB-W बनीं WPL चैंपियंस. कमाल के सीजन की बधाई. आखिरकार Ee Sala Cup Namdu.'

विरेंदर सहवाग ने भी RCB को बधाई दी. इन्होंने लिखा,

'RCB को WPL जीतने की बहुत सारी बधाई. कठिन पलों में कमाल का खेल दिखाया. डिज़र्विंग विनर'

RCB स्टार ग्लेन मैक्सवेल लिखते हैं,

'बहुत सुंदर RCB'

इंडियन विमिंस टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने लिखा,

'RCB को WPL चैंपियन बनने की और दिल्ली को फ़ाइनल तक पहुंचने की बधाई. ये लोग पूरे टूर्नामेंट में कमाल रहे. दूसरे सीजन ने फ़ैन सपोर्ट और पॉपुलैरिटी के नए बेंचमार्क स्थापित किए.

अब आगे के सीजंस की तैयारी करते हुए मैं देख सकती हूं कि ये मोमेंटम आगे ही बढ़ेगा. विमिंस क्रिकेट को आगे बढ़ाने के बेहतरीन एफ़र्ट्स के लिए जय शाह सर और BCCI की खूब तारीफ़.'

RCB के मालिक रहे विजय माल्या ने X पर लिखा,

'RCB विमिंस टीम को WPL जीतने की खूब बधाई. अगर RCB मेंस टीम भी IPL जीत ले, जिसकी लंबे वक्त से प्रतीक्षा है, तो ये कमाल का डबल होगा. गुड लक.'

RCB मेंस टीम के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने लिखा,

'RCB, क्या कमाल की परफ़ॉर्मेंस. हमारी सारी लड़कियों को बधाई.'

इससे पहले दिल्ली ने टॉस जीता. पहले बैटिंग का फैसला किया. ओपनर्स ने कमाल की बैटिंग की. लेकिन आठवें ओवर में सोफ़ी मॉलिन्यू ने शफ़ाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्ज और एलिस कैप्सी को वापस भेज दिया. और यहीं से दिल्ली का पतन हो गया. टीम 20 ओवर्स में 113 रन पर सिमट गई. और फिर बैंगलोर ने कोई जल्दबाजी ना करते हुए बेहद आराम से मैच को अपने नाम किया. RCB ने सिर्फ़ दो विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए.

वीडियो: रोहित - हार्दिक विवाद पर मुंबई इंडियंस को डेल स्टेन की ये सलाह पसंद आएगी

Advertisement

Advertisement

()