The Lallantop
Advertisement

जडेजा की पुष्पा स्टाइल में धमाकेदार एंट्री का वीडियो वायरल, लोग बोले- 'जड्डू मतलब ब्रांड...'

Champions Trophy 2025 में शानदार प्रदर्शन के बाद Ravindra Jadeja की नजर अब IPL 2025 पर टिकी है. उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के कैंप में धमाकेदार एंट्री भी मारी है.

Advertisement
Ravindra Jadeja, CSK, Pushpa
रविंद्र जडेजा ने पुष्षा स्टाइल में की धमाकेदार एंट्री (फोटो: X/CSK)
pic
रविराज भारद्वाज
11 मार्च 2025 (Updated: 11 मार्च 2025, 04:21 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja). चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में शानदार प्रदर्शन के बाद स्टार ऑलराउंडर की नजरें अब IPL 2025 पर टिकी हैं. चैंपियंस ट्रॉफी की खिताबी जीत के बाद जडेजा भी भारत वापस लौट चुके हैं. उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के कैंप में धमाकेदार एंट्री भी मारी है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम भी इसको लेकर तैयारियों में जुट चुकी है. टीम अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को आर्च राइवल मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने वाली है. ऐसे में प्लेयर्स कैंप का हिस्सा बनने लगे हैं. CSK कैंप में जडेजा ने फिल्म पुष्पा के आइकॉनिक स्टाइल से धमाकेदार एंट्री की है. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से जडेजा की एंट्री का एक वीडियो शेयर किया है.

इस वीडियो में जडेजा कह रहे हैं,

जड्डू सिर्फ नाम नहीं, जड्डू मतलब ब्रांड.

jadeja csk
स्क्रीनग्रैब

ये भी पढ़ें: पहले गांगुली, फिर धोनी, कोहली और अब रोहित...इन धुरंधरों ने टीम इंडिया को चैंपियन बनना सिखा दिया!

जडेजा की ये धमाकेदार एंट्री फैन्स को खूब रास आ रही है और वो सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शंस दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,

जडेजा की पुष्पा के प्रति दीवानगी ही कुछ और है...
 

jadeja
स्क्रीनग्रैब

एक और यूजर ने लिखा

क्या एंट्री मारी है रविंद्र जडेजा भाई ने. उनका जोश जबरदस्त है!

Jadeja 3
स्क्रीनग्रैब

एक अन्य यूजर ने लिखा,

जडेजा एक अच्छे एक्टर हैं.
 

jadeja
स्क्रीनग्रैब

एक और यूजर ने लिखा,

जडेजा एक चैंपियन खिलाड़ी और मनोरंजन का फुल पैकेज हैं. वो स्टार बल्लेबाज, दिग्गज गेंदबाज और महानतम फील्डर्स में से एक हैं!

jadeja
स्क्रीनग्रैब

जड्डू की बात करें तो 9 मार्च को खेले गए फाइनल मैच में टूर्नामेंट का विनिंग चौका लगाया. जडेजा ने मैच के बाद अपनी पत्नी के साथ फोटो भी खिंचवाई. इससे पहले मैच के दौरान 10 ओवर का कोटा पूरा करने के बाद कोहली ने जड्डू को गले भी लगाया. तो सोशल मीडिया पर खबरें चलने लगीं कि हो सकता है जडेजा का ये आखिरी ODI मैच हो! हालांकि इन सभी दावों और दलीलों का जवाब जडेजा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिया. 10 मार्च को इंस्टा पर पोस्ट की गई एक स्टोरी ने जडेजा के रिटायरमेंट से जुड़ी सारी खबरों को शांत कर दिया. उन्होंने बताया कि वो कही नहीं जा रहे हैं. यानी वो फिलहाल ODI क्रिकेट खेलते रहेंगे.

वीडियो: बॉलिंग से पहले अंपायर ने जडेजा से खुलवाया हाथ की पट्टी, 4 गेंद बाद ही टपकने लगा खून

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement