रविन्द्र जडेजा. वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे शानदार ऑलराउंडर्स में से एक. अगर तीनोंफॉर्मेट की बात करें, तो जड्डू से आगे भारत में कोई ऑलराउंडर दिखता ही नहीं. सरजडेजा ने एक बार फिर अपनी क्वॉलिटी का सबूत दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत कीबैटिंग लड़खड़ा गई थी. भारत ने 189 का टार्गेट चेज़ करते हुए 83 पर पांच विकेट गंवादिए थे.