The Lallantop
Advertisement

अश्विन के बाद जडेजा भी ले रहे रिटायरमेंट? ये तस्वीर देख तो लोग यही कह रहे हैं

Ravindra Jadeja Retirement: पूर्व ऑफ स्पिनर Ravichandran Ashwin के बाद अब Ravindra Jadeja के भी क्रिकेट से रिटायरमेंट के कयास लगाए जा रहे हैं. ये अटकलें उनकी तरफ से ही शेयर की गई एक इंस्टा स्टोरी के बाद लगने लगी है.

Advertisement
Ravindra jadeja cryptic Instagram post sparks test retirement speculation
जडेजा के सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर फैन्स ने लगाए कयास (फोटो: PTI/royalnavghan)
pic
रविराज भारद्वाज
11 जनवरी 2025 (Published: 10:03 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja). इंडियन टीम के स्टार ऑलराउंडर. पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के बाद अब जड्डू के भी क्रिकेट से रिटायरमेंट (Jadeja Retirement) के कयास लगाए जा रहे हैं. ये अटकलें उनकी तरफ से ही शेयर की गई एक इंस्टा स्टोरी के बाद लगाई जा रही हैं. उनके इस पोस्ट पर फैन्स तरह-तरह के रिएक्शंस भी दे रहे हैं.

दरअसल, जडेजा ने 10 जनवरी को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी शेयर की. स्टोरी में जडेजा ने सिडनी टेस्ट की 8 नंबर वाली टेस्ट जर्सी की फोटो लगाई. हालांकि, जडेजा इसके साथ ना तो कोई मैसेज लिखा और ना ही कोई इमोजी शेयर की. लेकिन फैन्स कहां रुकने वाले. देखते ही देखते ही ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी और लोगों के रिएक्शन सामने आने लगे.

एक यूजर ने लिखा,

रिटायरमेंट की शुभकामनाएं, जड्डू

एक और यूजर ने लिखा,

इन्हें संन्यास लेने दो. कई युवा अपने मौके के इंतजार में हैं. हमें 2027 WTC के लिए एक नई टीम चाहिए.

ये भी पढ़ें: गंभीर पाखंडी हैं क्योंकि... गौतम की आलोचना में और आगे निकला KKR का IPL Champion

एक अन्य यूजर ने लिखा,

यह जड्डू की आखिरी टेस्ट जर्सी हो सकती है. हो सकता है कि उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट खेल भी लिया हो.

एक और यूजर ने लिखा,

इंग्लैंड सीरीज में हमें आपकी जरूरत है.

टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर जडेजा

बात जडेजा की करें तो वो ऑलराउंडर्स की टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर हैं. जड्डू भारत के लिए अब तक 80 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया है. बॉलिंग की बात करें तो जड्डू के नाम 24.14 की औसत से कुल 323 विकेट हैं. उन्होंने 15 बार एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं. जबकि 80 टेस्ट 118 पारियों में जडेजा ने  3370 रन बनाए हैं. उनका औसत 34.74 का रहा है. 

जडेजा के नाम 4 शतक और 22 अर्धशतक हैं. वहीं, 197 वनडे मैच में उनके नाम 2756 और 220 विकेट्स हैं. जबकि 74 T20I में उनके नाम 515 रन और 54 विकेट्स हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. उन्हें आखिरी के तीन टेस्ट में मौका दिया गया था. लेकिन ना तो बल्ले और ना ही बॉल से जडेजा कुछ खास कर पाए थे. जडेजा अब 36 साल के हो चुके हैं. ऐसे में फैन्स कयास लगा रहे हैं कि जडेजा का टेस्ट करियर अब खत्म हो चुका है.

वीडियो: संजय मांजरेकर ने की रविंद्र जडेजा की तारीफ, क्या बोले?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement