The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Ravi Ashwin broke Muttiah Muralitharan's unique record during Boxing Day Test

मुरलीधरन ने जो रिकॉर्ड 133 टेस्ट में बनाया, उसे अश्विन ने 73 टेस्ट में ही तोड़ दिया

अश्विन से आगे अब कोई नहीं.

Advertisement
Img The Lallantop
Ashwin ने Muralidharan का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया (ट्विटर/एपी फोटो)
pic
सूरज पांडेय
30 दिसंबर 2020 (Updated: 30 दिसंबर 2020, 01:07 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
इंडियन क्रिकेट टीम ने मेलबर्न टेस्ट बेहतरीन अंदाज में जीता. ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर एडिलेड की हार का बदला ले लिया. इस दौरान तमाम रिकॉर्ड बने. लोगों ने तमाम चीजों पर खूब बात की. लेकिन इस बातचीत में रविचंद्रन अश्विन का एक बड़ा रिकॉर्ड छूट सा गया. यूं तो इस मैच में पूरी टीम ने अपना योगदान दिया. लेकिन कुछ प्लेयर्स ऐसे रहे जो कंगारुओं को ध्वस्त करने में सबसे आगे रहे. इन प्लेयर्स में कैप्टन अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह के साथ अश्विन भी शामिल रहे. इन तमाम प्लेयर्स में लगभग सभी के बारे में खूब बात हुई. लेकिन इन बातों में अश्विन कहीं छूट गए. मैच में पांच विकेट लेने वाले अश्विन ने अपना आखिरी विकेट जोश हेज़लवुड के रूप में लिया. यह टेस्ट में अश्विन का 192वां लेफ्ट हैंडर विकेट था. टेस्ट में किसी भी बोलर ने उनसे ज्यादा लेफ्ट हैंडर्स को नहीं आउट किया है. पिछला रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम था. मुरली ने 191 लेफ्ट हैंडर्स को आउट किया था. कुल 73 टेस्ट मैचों में 375 विकेट ले चुके अश्विन के 51.2 परसेंट शिकार बाएं हाथ से बैटिंग करते थे. इस मामले में नंबर तीन पर इंग्लैंड के पेसर जेम्स एंडरसन हैं. एंडरसन ने 186 बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट किया है. ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा और शेन वॉर्न के नाम 172-172 लेफ्ट हैंड विकेट्स हैं.

Advertisement