The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Ram Mandir Pran Pratishtha South African Cricketer Keshav Maharaj sent his Wishes said Jai Shree Ram

जय श्री राम! अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले केशव महाराज ने भेजा खास संदेश!

केशव महाराज. भारतीय मूल के साउथ अफ़्रीकी क्रिकेटर. केशव ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले शुभमकामनाएं भेजी हैं. यह समारोह सोमवार, 22 जनवरी को होना है.

Advertisement
Keshav Maharaj
केशव महाराज ने राम मंदिर के लिए भेजीं शुभकामनाएं (स्क्रीनग्रैब)
pic
सूरज पांडेय
21 जनवरी 2024 (Published: 10:52 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

केशव महाराज. भारतीय मूल के साउथ अफ़्रीकी क्रिकेटर. केशव ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले शुभमकामनाएं भेजी हैं. यह समारोह सोमवार, 22 जनवरी को होना है. केशव जब भी भारत दौरे पर आते हैं. विभिन्न मंदिरों में दर्शन करते हैं.

केशव ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें वह बोल रहे हैं,

'सभी को नमस्ते. साउथ अफ़्रीका में रह रहे भारतीय मूल के लोगों को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए शुभमकामनाएं देना चाहता हूं. उम्मीद करता हूं कि इससे दुनिया में शांति, सद्भाव, आध्यात्मिक ज्ञान आए. जय श्री राम.'

बता दें कि केशव महाराज के पुरखे उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से डरबन गए थे. केशव अक्सर ही धार्मिक गतिविधियों में शामिल रहते हैं. ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान वह भारत में थे. और इस टूर में उन्होंने कई मंदिरों की यात्रा की थी.

केशव तिरुअनंतपुरम के पद्मनाभस्वामी मंदिर भी गए थे. हाल ही में केशव ने केप टाउन में दी लल्लनटॉप से बात भी की. इस बातचीत में उन्होंने कहा था कि वह भविष्य में जरूर अयोध्या आएंगे. ऊं लिखे बल्ले से खेलने वाले महाराज जब भी बैटिंग पर आते हैं, डीजे उनके स्वागत में राम सियाराम गीत बजा देते हैं.

इस बारे में इंडियन विकेटकीपर केएल राहुल ने उनसे सवाल भी किया था. टेस्ट सीरीज़ के दौरान राहुल बोले थे,

'केशव भाई... जब भी आप क्रीज़ पर आते हैं, ये लोग यही गीत बजाते हैं.'

जवाब में केशव ने कहा था,

'हां.'

केशव अभी SA20 में डरबन सुपर जाएंट्स की कप्तानी कर रहे हैं. अभी उनकी टीम पॉइंट्स टेबल के ऊपरी हिस्से में है. टीम ने अपने अभी तक के मैचेज़ में अच्छा किया है. इस टीम का होम ग्राउंड वही मैदान है, जहां युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के मारे थे.

बात राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की करें तो तमाम दिग्गज अयोध्या पहुंच चुके हैं. टीम इंडिया के पूर्व पेसर वेंकटेश प्रसाद ने तो तैयारियों का जायजा लेना भी शुरू कर दिया है. जबकि पूर्व स्पिनर और टीम इंडिया के हेड कोच रहे अनिल कुंबले भी पहुंच चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली और सचिन तेंडुलकर भी अयोध्या आ चुके हैं. इस समारोह की सारी तैयारियां लगभग पूरी हैं. सोमवार, 22 जनवरी को भव्य समारोह में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा होगी.

वीडियो: केशव महाराज का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू, राम मंदिर पर क्या बोलें?

Advertisement