The Lallantop
Advertisement

राजामौली की RRR ने 'द बैटमैन' को पछाड़ दिया

कमाई के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
मेघना
31 मार्च 2022 (Updated: 31 मार्च 2022, 01:21 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
सिनेमा की दुनिया में हर रोज़ कुछ नया होता है. कभी कोई फिल्म अनाउंस होती है तो कभी कोई स्टार किसी कॉन्ट्रोवर्सी में फंस जाता है. ऐसे ही छोटे-बड़े अपडेट्स आप एक जगह पर पढ़ना चाहते हैं तो बिल्कुल सही जगहहैं. आज नीचे खबरों में पढ़िए क्रिस रॉक ने ऑस्कर की एंकर से माफी क्यों मांगी? हाउस ऑफ ड्रैगन कब रिलीज़ हो रही है और राजामौली की RRR ने किस तरह द बैटमैन को पछाड़ दिया. 1. थप्पड़ कांड के बाद क्रिस रॉक ने दी लाइव परफॉर्मेंस ऑस्कर 2022 में हुए क्रिस रॉक और विल स्मिथ के झगड़े के बाद क्रिस पहली बार पब्लिक के बीच आए. उन्होंने अपना 'ईगो डेथ वर्ल्ड टूर' शुरू किया. जिसमें वो बॉस्टन पहुंचे थे. यहां अपने शो की परफॉर्मेंस के लिए जब वो स्टेज पर आए तो ऑडिएंस ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया. क्रिस ने इशारों में ऑस्कर वाली घटना का ज़िक्र किया. कहा, ''अगर आप यहां वो सब सुनने आए हैं तो मैं उस पर बात नहीं करूंगा.'' क्रिस ने विल का नाम लिए बिना ये भी कहा कि ''अभी भी सोच रहा हूं कि आखिर हुआ क्या था.'' 2. ऑस्कर की होस्ट ने बताया क्रिस ने उनसे मांगी थी माफी इस साल ऑस्कर को होस्ट करने वाली वांडा साइक्स ने बताया कि सेरेमनी के बाद क्रिस उनके पास आए और उन्होंने वांडा से माफी मांगी. 'द एलेन शो' पर वांडा ने बताया कि जब उन्होंने क्रिस से पूछा कि वो क्यों सॉरी बोल रहे हैं तो उन्होंने कहा कि इस बार का ऑस्कर, होस्ट वांडा, एमी और रेजिना के लिए होना चाहिए था. क्योंकि ये तीनों सेरेमनी की होस्ट थीं. मगर इस थप्पड़ कांड के बाद पूरी सेरेमनी में सिर्फ क्रिस और विल ही हाइलाइट हो गए थे. 3. 'हाउस ऑफ ड्रैगन' का 21 अगस्त को होगा प्रीमियर मोस्ट पॉपुलर टीवी सीरीज़ 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के प्रीक्वल 'हाउस ऑफ ड्रैगन' की रिलीज़ डेट अनाउंस हो गई है. 10 एपिसोड के इस शो में 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के 200 साल पहले की कहानी दिखाई जाएगी. इसे 21 अगस्त से HBO मैक्स पर रिलीज़ किया जाएगा. 4. विल ने सेरेमनी से बाहर जाने से कर दिया था इंकार एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड सर्विस ने बताया कि विल और क्रिस के थप्पड़ कांड के बाद उन्होंने विल स्मिथ को सेरेमनी से बाहर जाने के लिए कहा था. मगर उन्होंने बाहर जाने से मना कर दिया था. 5. ब्रूस विलिस मेडिकल कंडीशन्स की वजह से छोड़ेंगे एक्टिंग एक्टर ब्रूस विलिस एक्टिंग छोड़ रहे हैं. उनकी फैमिली ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया कि ब्रूस को एफासिया नाम की बीमारी है. ये एक कम्युनिकेशन डिसऑर्डर है. जिस वजह से ब्रूस अब एक्टिंग को गुडबाय बोल रहे हैं. 6. यूएई में रिलीज़ होगी अनुपम खेर की 'द कश्मीर फाइल्स' विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने इंडिया में मैसिव कमाई की. अब ये मूवी यूएई में रिलीज़ होने वाली है. विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि ये फिल्म 07 अप्रैल को बिना किसी कट के यूएई में रिलीज़ होगी. 7. पृथ्वीराज की फिल्म 'जन गण मन' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया पृथ्वीराज सुकुमार की फिल्म 'जन गण मन' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. ये एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म होगी. जिसमें पृथ्वीराज के साथ सूरज वेनजारामोडू भी दिखाई देंगे. जिसे 28 अप्रैल को रिलीज़ किया जाएगा. 8. तमिल फिल्म 'रॉकी' के हिंदी राइट्स बिक गए हैं अरुण माथेस्वरन की तमिल फिल्म 'रॉकी' के हिंदी राइट्स वासको फिल्म्स ने खरीद लिए हैं. इस एक्शन फिल्म ने थिएटर्स में कुछ खास कमाई नहीं की मगर इसे क्रिटिकली बहुत पसंद किया गया था. अब अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही 'रॉकी' फिल्म का हिंदी वर्जन बनाया जाएगा. 9. सलमान और उनके पड़ोसी के मानहानि केस में अपडेट आया सलमान खान ने अपने पड़ोसी पर मानहानि का केस किया था. जिसमें नया अपडेट आया है. मुंबई की सिविल कोर्ट ने माना कि सलमान के पड़ोसी केतन कक्कड़ ने उनकी ज़मीन को लेकर जो आरोप लगाए थे,, उनको सपोर्ट करने के लिए दस्तावेजी सबूत दिए हैं. सलमान ने दावा किया था कि केतन उन्हें बदनाम करने के लिए ऐसा कर रहे हैं. 10. राजामौली की फिल्म 'RRR' ने 'द बैटमैन' को पछाड़ दिया राजामौली की फिल्म 'RRR' ने कमाई के मामले में हॉलीवुड फिल्म 'द बैटमैन' को भी पीछे छोड़ दिया है. राम चरण, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट की इस फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में वर्ल्डवाइड सबसे ज़्यादा कमाई की है. RRR ने रॉबर्ट पैटिनसन की फिल्म 'द बैटमैन' का रिकॉर्ड तोड़ दिया. पहले वीकेंड में RRR ने 450 करोड़ कमाए. वहीं 'द बैटमैन' ने अपने पहले हफ्ते में वर्ल्डवाइड 344 करोड़ रुपए कमाए थे. फिलहाल RRR ने 700 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. 11. रवि किशन के बड़े भाई रमेश शुक्ला का निधन गोरखपुर से सांसद और एक्टर रवि किशन के बड़े भाई रमेश किशन का निधन हो गया है. दिल्ली के एम्स अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. वो लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. रवि किशन ने ट्वीट करके अपने भाई को याद किया. 12. 25 किलो का कवच पहन शूटिंग करते थे संजय दत्त KGF 2, 14 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली है. फिल्म में संजय दत्त और रवीना टंडन भी नज़र आने वाले हैं. मूवी के स्टाइलिस्ट नवीन शेट्टी ने बताया कि संजय दत्त इस फिल्म की शूटिंग के लिए 25 किलो का कवच और प्रॉप पहना करते थे. ये उनके कॉस्ट्यूम का हिस्सा थे. जिसे पहनकर ही वो शूटिंग करते थे. 13. शिल्पा-अभिमन्यु की 'निकम्मा' 17 जून को होगी रिलीज़ शिल्पा शेट्टी और अभिमन्यु दसानी की फिल्म 'निकम्मा' की रिलीज़ डेट आ गई है. ये मूवी 17 जून को थिएटर्स में रिलीज़ की जाएगी. इस एक्शन-कॉमेडी फिल्म को शब्बीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं. जो इससे पहले 'हीरोपंती' और 'मुन्ना माइकल' जैसी फिल्में बना चुके हैं. 14. 02 अप्रैल को रिलीज़ होगा विजय की 'बीस्ट' का ट्रेलर विजय की फिल्म 'बीस्ट' के ट्रेलर का लोगों को इंतज़ार है. इसका ट्रेलर 02 अप्रैल को शाम 06 बजे रिलीज़ किया जाएगा. विजय की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर यश की फिल्म 'केजीएफ 2' से क्लैश होगी. इसे 13 अप्रैल को रिलीज़ जाएगा. 15. रिमी सेन के साथ हुई चार करोड़ रुपए की धोखाधड़ी 'गोलमाल' और 'धूम' जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस रिमी सेन ने गोरेगांव बेस्ड बिज़नेसमैन के खिलाफ करीब चार करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी बिज़नेसमैन ने एक फिल्म कंपनी खोलने का वादा किया था. जिसमें रिमी को निवेश करने पर 28-30 पर्सेंट का प्रॉफिट देने का वादा भी किया था. जिसके बाद रिमी ने कंपनी में 4.14 करोड़ रुपये डिपॉज़िट कर दिए. बाद में रिमी को उनके पैसे वापस नहीं मिले. रिमी ने दावा किया कि आरोपी ने उनसे बातचीत करनी भी बंद कर दी. 16. पैन इंडिया फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' में होंगे रवि तेजा साउथ स्टार रवि तेजा जल्द ही पैन इंडिया फिल्म में काम करने वाले हैं. वो फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' में दिखेंगे. फिल्म में 1970 के दशक का कालखंड होगा. ये कहानी रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड होगी. 17. मणिपुर में 2 अप्रैल से होगा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल यूनियन इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री की तरफ से 2 अप्रैल से मणिपुर में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल शुरू होने वाला है. पांच दिनों तक चलने वाले इस फेस्ट में 11 फीचर, 8 नॉन फीचर और एक शॉर्ट फिल्म की स्क्रीनिंग की जाएगी. 18. सोलो मूवी डायरेक्ट करने की तैयारी में कंगना रनौत कंगना रनौत ने रिसेंटली एक मीडिया इंटरैक्शन में बताया कि वो जल्द ही सोलो फिल्म डायरेक्ट करेंगी. दरअसल अभी तक वो फिल्मों में को-डायरेक्टर रही हैं. मगर अब वो सोलो फिल्म डायरेक्ट करने की तैयारी में हैं. वो अपना नेक्स्ट प्रोजेक्ट जल्द अनाउंस करेंगी. तो बस ये थी आज की बड़ी खबरें. आप चाहें तो इन खबरों को वीडियो फॉर्म में भी देख सकते हैं. इसे रोज़ाना शाम हमारे यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया जाता है.

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement