भारत ने न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे में 90 रन से हरा दिया. मंगलवार, 24 जनवरी कोइंदौर में खेले गए मैच को जीत भारत ने तीन मैच की सीरीज़ में क्लीन स्वीप किया.पूरी सीरीज़ के दौरान शुभमन गिल ने कमाल की बैटिंग की. और इस वजह से उन्हें मैन ऑफद सीरीज़ चुना गया. आखिरी वनडे मैच खत्म होने के बाद गिल और हेड कोच राहुल द्रविड़के बीच मजेदार बातचीत हुई. जिसका वीडियो BCCI ने शेयर किया है. इस बातचीत के दौरानदोनों लोगों ने एक दूसरे कई मजेदार सवाल पूछे. जहां द्रविड़ ने गिल के शानदारप्रदर्शन की खूब तारीफ की, वहीं गिल ने टीम में मौका देने के लिए कोच को धन्यवाददिया. लेकिन इसी दौरान गिल ने 'द वॉल' से एक ऐसा सवाल पूछ लिया, जिसे सुन उनके केचेहरे पर हंसी आ गई. देखिए वीडियो.