दिग्वेश राठी वाले विवाद पर नितीश राणा को मिला अश्विन का साथ, बोले- 'मेरे मन में इज्जत बढ़ गई'
DPL मैच में Nitish Rana और Digvesh Rathi आमने-सामने आ गए. इसको लेकर अब दिग्गज स्पिनर Ravichandran Ashwin की प्रतिक्रिया सामने आई है.

दिल्ली प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मैच में क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर था, लेकिन इसी बीच एक विवाद ने भी सबका ध्यान खींचा. वेस्ट दिल्ली और साउथ सुपरस्टार्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में नितीश राणा (Nitish Rana) और युवा गेंदबाज दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) आमने-सामने आ गए. इसको लेकर अब दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की प्रतिक्रिया सामने आई है.
अश्विन ने नितीश राणा की तारीफ करते हुए कहा,
राठी के सेलिब्रेशन की चर्चाउस दिन राणा का जलवा था. उन्होंने ताबड़तोड़ 15 छक्के लगाए और टीम को जीत दिलाई. अश्विन ने यह भी कहा कि राणा चाहें तो आसानी से पूरा दोष राठी पर डाल सकते थे, लेकिन उन्होंने संतुलित शब्दों का इस्तेमाल किया और खेलभावना का बेहतरीन परिचय दिया. राणा के लिए मेरा सम्मान बढ़ गया है. इस खेल में ऐसा जज्बा और जोश चाहिए.
दरअसल, दिग्वेश राठी का "नोटबुक सेलिब्रेशन" इस सीजन में खूब चर्चा में रहा. विकेट लेने के बाद वह ऐसे इशारे करते थे जैसे किसी डायरी में नोट्स लिख रहे हों. फैंस ने उनके इस स्टाइल को काफी पसंद किया, लेकिन विरोधी खिलाड़ियों को यह जश्न कई बार चुभ जाता था. यही वजह रही कि राठी को कई बार मैच फीस का जुर्माना भी भरना पड़ा. बावजूद इसके उन्होंने अपना अंदाज़ जारी रखा और यह उनकी पहचान बन गया.
एलिमिनेटर मुकाबले में जब नितीश राणा ने राठी की गेंद पर लंबा छक्का जड़ा तो उन्होंने भी उसी अंदाज की नकल कर दी. राणा के इस मज़ाकिया सेलिब्रेशन को देखकर राठी गुस्सा हो गए और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. हालांकि, अंपायर और अन्य खिलाड़ियों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला. मैच खत्म होने के बाद नितीश राणा ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें सिर्फ अपनी टीम के लिए बेहतर खेलना था और खेल का सम्मान सबसे ज़्यादा जरूरी है. राणा ने साफ किया कि उन्होंने खुद कभी झगड़े की शुरुआत नहीं की, लेकिन अगर कोई उन्हें उकसाता है तो वे भी जवाब देना जानते हैं.
हालांकि, विवाद का अंत सिर्फ बयानों पर नहीं हुआ. मैच रैफरी ने दोनों खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया. जहां दिग्वेश राठी पर 80% मैच फीस का जुर्माना ठोका गया, वहीं राणा पर भी 50% जुर्माना लगाया गया. लेकिन इसका असर राणा पर ज्यादा नहीं पड़ा, क्योंकि उन्होंने अपनी कप्तानी में वेस्ट दिल्ली को दिल्ली प्रीमियर लीग की पहली ट्रॉफी जितवा दी.
(ये खबर हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहे अंकित ने लिखी है.)
वीडियो: नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच लड़ाई हुई, इन विदेशी प्लेयर्स ने किया नितीश को सपोर्ट