The Lallantop
Advertisement

PBKS ने RCB से साथ फाइनल खेलने के लिए ये प्लान बनाया है

Punjab Kings घरेलू मैदान पर पहला क्वालिफायर मैच हार गई. हालांकि टीम के पास अभी भी फाइनल में जगह बनाने का मौका है. वो एलिमिनेटर मुकाबले के विजेता का सामना करेगी. दूसरा क्वालिफायर मैच 1 जून को खेला जाएगा.

Advertisement
punjab kings, ipl 2025, james hopes
पंजाब किंग्स को पहले क्वालिफायर में 8 विकेट से हार मिली थी. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
30 मई 2025 (Published: 08:25 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 के लीग राउंड की टॉपर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) पहले क्वालिफायर में फ्लॉप रही. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने उन्हें 8 विकेट से करारी शिकस्त रही. हार के बाद भी पंजाब किंग्स की फाइनल खेलने की उम्मीदें अभी टूटी नहीं हैं. अभी एक और मौका है, और इस मौके को अब जरा भी हल्के में नहीं लेगी. पंजाब किंग्स के कोच ने अब वापसी के लिए प्लान बना लिया है.

पंजाब के सहायक कोच जेम्स होप्स ने माना कि पहले क्वालिफायर में उनसे कई गलतियां हुईं. वो बहुत ज्यादा ही अग्रेसिव हो गए. होप्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

यह बात हजम करना मुश्किल है कि खेल 20 मिनट पहले खत्म हो गया. लेकिन ये अहम है कि हम इस हार से आगे बढ़ें. हमें अब और ज्यादा ताकत के साथ दूसरे क्वालिफायर में उतरना होगा. उम्मीद है कि हम मंगलवार रात को फिर से आरसीबी से मिलेंगे.

अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा,

हमने शायद थोड़ा ज़्यादा जोर लगाया. हमें यह समझ लेना चाहिए था कि इस पिच पर 180 रन का स्कोर काफ़ी होगा, अगर हम बाद में कुछ मूवमेंट हासिल कर पाते तो ठीक होता. हमारे लिए ये रात मुश्किल रही.

वैसे गेंदबाजी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी रही थी. काइल जैमिसन ने विराट का विकेट लेकर उम्मीद जगाई थी. उन्होंने इस बारे में कहा, 

काइल का दूसरा ओवर बहुत अच्छा था, लेकिन मैच में छठे ओवर के बाद गेंद स्विंग नहीं कर रही थी और फिसल रही थी. हमें उस पिच पर 100 से ज्यादा रन की जरूरत थी. केकेआर के खिलाफ मैच से ये विकेट अलग था. खेल के बारे में बहुत सी बातें होंगी. हमने बल्ले से बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन अब हमारे पास एक और फाइनल (प्लेऑफ) खेलने के लिए 2 दिन का समय है. हमने दूसरा मौका पाने के लिए ढाई महीने तक कड़ी मेहनत की और उम्मीद है कि हम उसका फायदा उठाएंगे.

पंजाब किंग्स ने अब तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है. ऐसे में उनके पास इस बार इतिहास रचने का मौका है. टीम दूसरे क्वालिफायर मुकाबले को जीतकर फाइनल में जगह पक्की कर सकती है. 

वीडियो: RCB की जीत में दिखेगा इन इशारों का असर? अगर ऐसा हुआ तो चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक सकता!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement