The Lallantop
Advertisement

PSL वाले चले थे IPL की बराबरी करने, शतक लगाने पर थमाया हेयर ड्रायर, वीडियो देख हंसी नहीं रुकेगी!

Pakistan Super League में कराची किंग्स फ्रैंचाइज ने अपना स्टार प्लेयर जेम्स विंस (James Vince) को ऐसा अवॉर्ड दिया, जिसे देख लोगों की हंसी नहीं रुक रही है.

Advertisement
PSL, Karachi kings, Hair dryer
पाकिस्तानी सुपर लीग में प्लेयर को मिला अनोखा अवॉर्ड (फोटो: X)
pic
रविराज भारद्वाज
13 अप्रैल 2025 (Updated: 13 अप्रैल 2025, 11:29 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB). एक तो क्रिकेट के मैदान पर इनकी टीम का प्रदर्शन काफी खराब है. ऊपर से कुछ ना कुछ हरकत की वजह से ये अपनी बेइज्जती करवाते ही रहते हैं. ताजा मामला जुड़ा है पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) का. जहां कराची किंग्स फ्रैंचाइज ने अपना स्टार प्लेयर जेम्स विंस (James Vince) को ऐसा अवॉर्ड दिया, जिसे देख लोगों की हंसी नहीं रुक रही है. इस अवॉर्ड का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

दरअसल, पाकिस्तान सुपर लीग में 12 अप्रैल को कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच मैच खेला गया. मैच में पहले बैटिंग करते हुए मुल्तान सुल्तांस ने 3 विकेट खोकर 234 रन बनाए. जिसे कराची किंग्स की टीम ने 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. मैच में कराची की जीत के हीरो रहे इंग्लिश क्रिकेटर जेम्स विंस. जिन्होंने 43 बॉल्स पर 101 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिला दी. उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया.

अवॉर्ड में मिला हेयर ड्रायर

मैच खत्म होने के बाद सारे प्लेयर जब ड्रेसिंग रूम पहुंचे तो कराची फ्रैंचाइज की तरफ से उन्हें अवॉर्ड दिया गया. कराची किंग्स फ्रैंचाइज के ओनर ने 'Reliable Player of the Match' अवॉर्ड का ऐलान करते हुए जेम्स विंस का नाम चुना. विंस खुशी-खुशी ये अवॉर्ड लेने पहुंचे. लेकिन जैसे ही उन्हें वो अवॉर्ड थमाया गया, वो देख उनकी भी हंसी छूट गई. इस दौरान टीम के बाकी प्लेयर्स ताली बजाते और हंसी-मजाक करते हुए नजर आए.

वीडियो देख ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फैन्स इस वीडियो को देखकर तरह-तरह के कॉमेंट्स करने लगे. एक यूजर ने लिखा,

अगले गेम में इन्हें डिनर सेट देना

एक और यूजर ने लिखा,

शायद ये पिच सुखाने के लिए दिया गया होगा

एक अन्य यूजर ने लिखा,

अगले मैच में रोटी मेकर दे देना.

वैसे तो PSL ऐसे ही कई अतरंगी चीजों के कारण चर्चा में रहा है. लेकिन पिछले साल कराची और क्वेटा के बीच मैच में ऐसी चीज हुई थी, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया था. दरअसल, मैच में क्वेटा को दो बॉलों में तीन रनों की जरूरत थी. इसी बीच विन फोरकास्ट फ्लैश हुआ. उस पर क्वेटा के जीतने के चांस 101 फीसदी लिखे हुए दिखाई दिए. दूसरी तरफ कराची के जीतने के चांस -1 फीसदी रिफ्लेक्ट हुए. इस वाकये का फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. 

वीडियो: इमाद वसीम के अलावा और किन क्रिकेटरों ने स्टेडियम में पी है सिगरेट?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement