इंडियन टीम देखते ही पृथ्वी शॉ ने इंस्टाग्राम पर क्या पोस्ट कर दिया?
उम्मीद है कि आप...
पृथ्वी शॉ. कुछ ही साल पहले तक टीम इंडिया के भविष्य बताए जा रहे थे. लेकिन अब लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद भी वह टीम इंडिया से काफी दूर हैं. बीते कुछ महीनों में पृथ्वी ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में खूब रन बनाए हैं. लेकिन इसके बाद भी उन्हें इंडियन टीम में नहीं चुना जा रहा.
सोमवार, 31 अक्टूबर को इंडियन सेलेक्टर्स ने बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ होने वाली सीरीज़ के लिए भारतीय टीम घोषित की. इन दो सीरीज़ के लिए कुल चार स्क्वॉड घोषित हुईं. और बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी शॉ को इन चारों में से एक भी स्क्वॉड में एंट्री नहीं मिली. और ऐसा होते ही वह भावुक हो गए. भावुक शॉ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में साईं बाबा की फोटो लगाते हुए लिखा,
'उम्मीद है कि आप सब देख रहे होंगे साईं बाबा'
बताते चलें कि टीम सेलेक्शन के वक्त चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने शॉ के बारे में कहा था,
'पृथ्वी के साथ कुछ भी गलत नहीं है. हमें उन प्लेयर्स को देखना होगा जो पहले से सिस्टम में हैं और अच्छा कर रहे हैं. हम लगातार शॉ के संपर्क में हैं. उन्हें जल्दी ही उनका मौका मिलेगा.'
यानी एक तरफ सेलेक्शन कमिटी के चीफ बोल रहे हैं कि वह शॉ के संपर्क में हैं. तो दूसरी ओर शॉ को सेलेक्शन के वक्त अपनी भावनाएं इस तरह जाहिर करनी पड़ रही है. ऐसे में एक बात तो साफ है कि शॉ का मामला उतना सिंपल है नहीं जितना दिखाया जा रहा है. शॉ के ना चुने जाने से ट्विटर पर भी काफी गुस्सा दिखा. लोगों ने हजारों ट्वीट किए और देखते ही देखते शॉ ट्रेंड होने लगे.
एक यूजर ने लिखा,
'अगर पृथ्वी शॉ इंडिया के लिए नहीं खेलते तो इसमें इंडिया का नुकसान होगा, शॉ का नहीं.'
एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया,
'पृथ्वी शॉ एक मौका डिज़र्व करते थे. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी में बहुत कमाल की परफॉर्मेंस दी थी और इसके बाद भी जिस तरह से सेलेक्टर्स उन्हें कंसीडर नहीं कर रहे ये दुखद है.'
एक यूजर ने तो शॉ के साथ बाकी प्लेयर्स के साथ हो रहे ट्रीटमेंट पर भी BCCI को घेरा. इस यूजर ने ट्वीट किया,
'सिर्फ इसलिए, क्योंकि इंडिया के पास टैलेंटेड प्लेयर्स का पूल है, कई बार BCCI सेलेक्शन कमिटी के ब्लंडर्स छिप जाते हैं. पृथ्वी शॉ और रवि बिश्वोई को T20I से ड्रॉप करना. गिल को बांग्लादेश के खिलाफ़ होने वाले ODI से ड्रॉप करना. धवन को ODI में रखना. टेस्ट से सरफ़राज़ को इग्नोर करना.'
इन तमाम बातों के बीच एक बात तो साफ है. लोग कितना भी बवाल करें, पृथ्वी शॉ के लिए अभी टीम इंडिया में वापसी करना आसान नहीं होगा. देखने वाली बात ये है कि सेलेक्टर्स आखिर कब तक ताबड़तोड़ चलते शॉ के बल्ले को इग्नोर कर पाएंगे.
अर्शदीप बोले DRS मत लेना, लेकिन रोहित अड़े रहे और फिर…