नवदीप सिंह के सामने जमीन पर बैठ गए PM मोदी, कहा- 'लग रहा है ना...'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय पैरालंपिक्स हीरोज़ से मुलाकात की. इस दौरान जैवलिन एथलीट नवदीप सिंह के साथ का उनका एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है.
Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जैवलिन एथलीट नवदीप सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में पीएम मोदी जमीन पर बैठे हैं और नवदीप उन्हें एक टोपी पहना रहे हैं. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय पैरालंपिक्स हीरोज़ से मुलाकात की. गुरुवार, 12 सितंबर को पीएम ने अपने निवास स्थान पर पैरालंपिक एथलीट्स की मेजबानी की. नवदीप इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी के लिए एक खास टोपी लाए थे. पीएम ने जमीन पर बैठकर नवीन से उस टोपी को पहनाने के लिए कहा. इस मीटिंग के दौरान पीएम और नवदीप दोनों ही खूब बातें करते दिखे.