प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जैवलिन एथलीट नवदीप सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया परवायरल है. वीडियो में पीएम मोदी जमीन पर बैठे हैं और नवदीप उन्हें एक टोपी पहना रहेहैं. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय पैरालंपिक्स हीरोज़ से मुलाकातकी. गुरुवार, 12 सितंबर को पीएम ने अपने निवास स्थान पर पैरालंपिक एथलीट्स कीमेजबानी की. नवदीप इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी के लिए एक खास टोपी लाए थे. पीएमने जमीन पर बैठकर नवीन से उस टोपी को पहनाने के लिए कहा. इस मीटिंग के दौरान पीएमऔर नवदीप दोनों ही खूब बातें करते दिखे.