The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • PR Sreejesh Olympic Medal Winning Hockey Player Slams IndiGo For Charging Extra Money For Handling Goalkeeper Baggage

इंडिगो एयरलाइंस ने इंडियन हॉकी टीम के गोलकीपर श्रीजेश को लूट लिया!

श्रीजेश के ट्वीट पर आपकी क्या राय है?

Advertisement
PR Sreejesh slams Indigo for charging for his hockey stick
पीआर श्रीजेश, उनके ट्वीट मे लगी रसीद (फाइल/Sreejesh Twitter)
pic
पुनीत त्रिपाठी
23 सितंबर 2022 (Updated: 23 सितंबर 2022, 12:18 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडियन हॉकी टीम के दिग्गज पीआर श्रीजेश. श्रीजेश ने इंडियन हॉकी टीम को कई मैच जिताए हैं. गोलकीपर श्रीजेश के नाम एक ओलंपिक मेडल भी है. शुक्रवार 23 सितंबर को श्रीजेश ने इंडिगो एयरलाइंस को बुरी तरह से लताड़ लगा दी. लेकिन आखिर क्यों, आइए बताते हैं. 

दरअसल शुक्रवार को श्रीजेश ने ट्वीट कर बताया कि इंडिगो एयरलाइंस उनकी हॉकी स्टिक के लिए एक्सट्रा पैसे चार्ज करती है. इस ट्वीट के साथ उन्होंने इंडिगो की रसीद भी शेयर की. ट्वीट करते हुए श्रीजेश ने लिखा -

‘FIH मुझे 41 इंच की हॉकी स्टिक लेकर खेलने की अनुमति देता है, लेकिन इंडिगो एयरलाइंस मुझे कभी 38 इंच से लंबा कुछ लेकर आने जाने नहीं देती. क्या किया जा सकता है? हर बार मुझे अपने गोलकीपर लगेज के लिए 1500 रुपये एक्सट्रा देने पड़ते हैं.’

इसके साथ ही श्रीजेश ने #loot भी लिखा. 

श्रीजेश के इन आरोपों पर जवाब में फ़ैन्स की अलग-अलग राय है. कुछ ने कहा कि सही तो है, सबको एक तरह से ही ट्रीट किया जाना चाहिए. वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों का मानना है कि स्पोर्ट्स को समझते हुए ऐसे नियमों में रियायत दी जानी चाहिए.

आपको बता दें कि 2020 टोक्यो ओलंपिक में इंडियन हॉकी टीम ने 40 साल बाद कोई मेडल जीता था. 1980 में गोल्ड मेडल जीतने के बाद इंडियन टीम ने 2020 टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया था. श्रीजेश इस टीम का अहम हिस्सा थे और ब्रॉन्ज़ मेडल मैच में उन्होंने कई शानदार सेव्स भी किए थे.

इस शानदार प्रदर्शन के लिए 2021 में श्रीजेश को 'वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर 2021' अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया. श्रीजेश सिर्फ दूसरे ऐसे इंडियन प्लेयर हैं, जिन्हें ये अवार्ड मिला है. श्रीजेश से पहले इंडियन विमेंस हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल को 2020 में ये अवार्ड मिला था.

34 साल के श्रीजेश ने 2006 में इंडिया के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने साउथ एशियन गेम्स में श्रीलंका के खिलाफ़ अपना पहला मैच खेला था. उसके बाद से वो लगातार इंडियन टीम की मजबूत कड़ी बने रहे हैं. श्रीजेश ने इंडिया के लिए तीन ओलंपिक्स और 250 से ज्यादा मैच खेले हैं. 2021 में उन्हें भारत सरकार द्वारा खेल रत्न अवार्ड भी दिया गया था. 

'फूड इन टॉयलेट' वाला वीडियो देख गुस्साए लोग पूरी कहानी जान और गुस्सा हो जाएंगे.

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()