The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Phil simmons, the head coach of the west indies team disappointed with top Caribbean players like andre russell

खिलाड़ियों से भीख नहीं मांग सकते... आंद्रे रसल और नरेन जैसे प्लेयर्स पर भड़के वेस्टइंडीज़ के कोच

कई प्रमुख खिलाड़ियों ने खुद को वेस्टइंडीज़ टीम से अलग रखा है.

Advertisement
West indies team
वेस्टइंडीज़ की टीम (file)
pic
रविराज भारद्वाज
11 अगस्त 2022 (Updated: 11 अगस्त 2022, 11:58 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वेस्टइंडीज़ क्रिकेट में इन दिनों घमासान मचा हुआ है. कैरिबियन टीम में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. इस साल T20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है, लेकिन कई प्रमुख खिलाड़ियों ने अब तक खुद को टीम से अलग रखा है. जिस वजह से T20 विश्व कप से लगभग दो महीने पहले वेस्टइंडीज़ अपनी बेस्ट टीम नहीं चुन पा रहा है.

आंद्रे रसल जैसे खिलाड़ी कैरिबियन टीम की जगह लीग क्रिकेट में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं. ऐसे में टीम के कोच फिल सिमंस और सेलेक्टर डेसमंड हेंस ने खिलाड़ियों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ शुरू हुई T20I सीरीज़ से पहले सिमंस और हेंस ने खिलाड़ियों के रवैये को लेकर निराशा जाहिर की है.

# खिलाड़ियों का रवैया दुखदायक

वेस्टइंडीज़ के कोच फिल सिमंस के मुताबिक वो खिलाड़ियों से कैरिबियन टीम के लिए खेलने की भीख नहीं मांग सकते हैं. सिमंस ने कहा,

‘इस परिस्थिति को देखकर दुख होता है. हालांकि इसके बारे में बताने का कोई दूसरा तरीका नहीं है. लेकिन आप क्या कर सकते हैं? मुझे नहीं लगता कि मुझे खिलाड़ियों से अपने देश के लिए खेलने की भीख मांगनी चाहिए. मुझे लगता है कि अगर आप वेस्टइंडीज़ का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं तो आप स्वयं को उपलब्ध कराएंगे. लेकिन अब खिलाड़ियों के पास अलग-अलग जगहों पर जाने का अवसर है और वो देश के लिए खेलने की जगह इन्हें तरजीह देते हैं.’

# लंबे समय से टीम से दूर हैं रसल

आंद्रे रसल और सुनील नरेन जैसे खिलाड़ी कैरिबियन टीम की जगह इन दिनों 'द हंड्रेड' लीग में खेल रहे हैं. रसल पिछले साल हुए T20 विश्व कप के बाद से वेस्टइंडीज़ के लिए नहीं खेले हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ़ हुई सीरीज़ में भी हिस्सा नहीं लिया था. और वह न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ शुरू हो रही सीरीज़ में भी नहीं होंगे. आंद्रे रसल के बाहर रहने को लेकर मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेंस ने कहा,

‘मेरी जानकारी के मुताबिक, उसके हिसाब से मुझे लगता है कि वह टीम के लिए अनुपलब्ध हैं. उन्होंने खु़द को चयन के लिए उपलब्ध नहीं कराया है. मैं सभी को वेस्टइंडीज के लिए खिलाना पसंद करूंगा. मैं यह सुनिश्चित करना चाहूंगा कि सभी लोग खेलने के लिए खु़द को उपलब्ध कराएं. लेकिन आपको पता होना चाहिए कि लोगों के पास अब विकल्प हैं. अगर लोग वेस्टइंडीज़ के सामने अन्य फ्रैंचाइज़ चुन रहे हैं, तो हमें देखना होगा कि हमारे लिए कौन उपलब्ध है.’

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ तीन मैच की T20I सीरीज़ बुधवार, 10 अगस्त से शुरू हुई है. ये सीरीज़ टीम मैनेजमेंट के लिए इंटरनेशनल लेवल पर खिलाड़ियों को परखने का आख़िरी मौक़ा है. इस सीरीज़ के बाद कैरिबियन प्रीमियर लीग शुरू हो जाएगी और फिर वर्ल्ड कप खेला जाना है. ऐसे में रसल जैसे खिलाड़ियों के नहीं होने से टीम मैनेजमेंट की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

आखिर क्यों शिखर धवन ने कहा कि ‘टीम पर बोझ नहीं बनूंगा’

Advertisement