The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • PCB responds to ACC President Jay Shah's Asia Cup 2023 Neutral venue statement

जय शाह के बयान पर पाकिस्तान ने भारत का बड़ा बहिष्कार करने की 'धमकी' दे दी!

2031 तक भारत नहीं आएगा पाकिस्तान?

Advertisement
Jay Shah, Babar Azam. File Photo
जय शाह, बाबर आज़म. फोटो: File Photo
pic
विपिन
19 अक्तूबर 2022 (Updated: 19 अक्तूबर 2022, 03:51 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ACC प्रेसिडेंट और BCCI सचिव जय शाह के एशिया कप 2023 का वेन्यू बदलने वाले बयान पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया आ गई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक ऑफिशियल स्टेटमैंट जारी करते हुए इस बयान पर ACC से जल्द से जल्द मीटिंग करने की मांग की है.

साथ ही PCB ने ये भी कहा है कि ऐसे बयान से एशियाई और इंटरनेशनल क्रिकेट में विभाजन हो सकता है. वहीं अगर पाकिस्तान से एशिया कप की मेज़बानी छिनती है तो 2024 से 2031 के बीच भारत में होने वाले ICC इवेंट्स में पाकिस्तान के भाग लेने पर भी असर पड़ सकता है.

PCB ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ये स्टेटमैंट जारी करते हुए कहा,

'PCB को ACC के प्रेसिडेंट जय शाह के अगले साल एशिया कप के वेन्यू को न्यूट्रल वेन्यू में शिफ्ट करने वाले बयान से हैरानी और निराशा हुई है. ये बयान एशिया क्रिकेट काउंसिल बोर्ड और होस्ट पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से बिना किसी भी चर्चा के और इसके दीर्घकालिक परिणाम सोचे बिना दिया गया है.'

PCB ने अपने स्टेटमैंट में ये भी कहा कि

'ACC की अध्यक्षता वाली मीटिंग के दौरान पाकिस्तान को ACC बोर्ड के सदस्यों के भारी समर्थन के साथ ACC एशिया कप की मेज़बानी सौंपी गई थी. ऐसे में मिस्टर. शाह का एशिया कप को स्थानांतरित करने वाला बयान स्पष्ट रूप से एकतरफा दिया गया बयान है.

यह बयान उस दर्शन और भावना के भी विपरीत है जिसके तहत अपने सदस्यों के हितों की रक्षा करने और एशिया में क्रिकेट के खेल को व्यवस्थित करने, विकसित करने और बढ़ावा देने के लिए सितम्बर 1983 में एशियाई क्रिकेट परिषद का गठन किया गया था.'

PCB ने आगे इस बयान के बुरे प्रभाव भी बताए. उन्होंने कहा,  

'इस तरह का बयान एशियाई और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कम्युनिटी को विभाजित करने का प्रयास है. ऐसा बयान पाकिस्तान के 2023 ICC क्रिकेट विश्वकप को भारत में हिस्सा लेने को भी प्रभावित कर सकता है, साथ ही 2024 से 2031 के बीच भारत में होने वाले ICC के इवेंट्स में भी पाकिस्तान के शामिल होने को प्रभावित कर सकता है.'

PCB ने इसके साथ ही ACC से इस मामले में जल्द से जल्द मीटिंग बुलाने की मांग की है. PCB ने कहा,

'ACC प्रेसिडेंट के इस बयान पर अब तक PCB को ACC की तरफ से कोई भी आधिकारिक संचार या स्पष्टीकरण नहीं मिला है. PCB, एशियाई क्रिकेट काउंसिल से इस महत्वपूर्ण और संवेदनशील मामले पर चर्चा के लिए जल्द से जल्द बोर्ड की बैठक बुलाने का अनुरोध करता है.'

जय शाह ने क्या कहा था?

एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रेसिडेंट जय शाह ने कहा है कि 2023 में होने वाला एशिया कप पाकिस्तान की जगह किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जा सकता है. ये ख़बर मुंबई में हुई BCCI की सालाना जनरल मीटिंग के बाद सामने आई थी.

BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने BCCI की एनुअल मीटिंग के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा था,

'एशिया कप 2023 एक न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा. मैं ये बात बतौर ACC प्रेसिडेंट कह रहा हूं. हम वहां (पाकिस्तान) नहीं जा सकते, और वो यहां (भारत) नहीं आ सकते. पहले भी ऐसा हो चुका है, एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर खेला गया है.'

अब भारतीय टीम पाकिस्तान जाती है या एशिया कप 2023 पाकिस्तान से बाहर किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाता है. ये देखना होगा.

जय शाह के फैसले से पाकिस्तान के हाथ से निकला एशिया कप!

Advertisement