The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Pat Cummins the new Australian captain announces playing XI for the first test of the Ashes 2021 series

ऑस्ट्रेलिया ने मैच से तीन दिन पहले ही क्यों कर दी प्लेइंग XI की घोषणा?

किस स्टार को किया प्लेइंग इलेवन से बाहर.

Advertisement
Img The Lallantop
एशेज 2021 की ट्राफी के साथ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिन्स (बाएं) और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (दाएं) (फोटो क्रेडिट: एपी)
pic
प्रवीण नेहरा
5 दिसंबर 2021 (Updated: 5 दिसंबर 2021, 12:38 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
आठ दिसंबर से शुरू हो रही एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया के नए कप्तान पैट कमिन्स ने अपनी प्लेइंग XI की घोषणा कर दी है. कमिन्स ने ये घोषणा एशेज 2021 सीरीज़ के ऑफिशियल लॉन्च के दौरान की. रविवार 5 दिसम्बर को एशेज 2021 सीरीज़ का एक ऑफिशियल लॉन्च रखा गया. लॉन्च में एशेज 2021 की ट्राफी को रिवील किया गया. इसी दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने ब्रिस्बेन टेस्ट में उतरने वाले अपने 11 सदस्यों का नाम बताया. ऑस्ट्रेलिया के नए कप्तान पेट कमिन्स का कहना है कि उस्मान ख्वाजा की टीम में जगह नहीं बन पाएगी. उनकी जगह बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड मिडिल आर्डर में बल्लेबाज़ी करेंगे.
'यह निर्णय लेना काफी मुश्किल था. दोनों ही बेहद अच्छे खिलाड़ी हैं. और दोनों ही अच्छी फॉर्म में भी हैं. उस्मान के पास काफी तजुर्बा है और हम खुशकिस्मत हैं कि ऐसा खिलाड़ी हमारे दल में है. लेकिन ट्रेविस पिछले कुछ सालों से टीम में लगातार बने हुए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बाहर जाकर भी अच्छा किया है और ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए भी इंग्लैंड के खिलाफ रन बनाए हैं. हमें लगता है वे इस दौरे के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.'
हालांकि बैटिंग में इस ऐलान के अलावा गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया ने कोई बदलाव नहीं किया है. स्पिन डिपार्टमेंट का जिम्मा ऑफ स्पिनर नेथन लायन पर रहेगा. वहीं तेज़ गेंदबाजी की बात करें तो मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड और खुद कप्तान पेट कमिंस नजर आएंगे. इनके अलावा फ़ास्ट बोलिंग ऑल राउंडर कैमरन ग्रीन भी गेंदबाज़ी में अपने हाथ आज़माते दिख सकते हैं. बता दें कि पहले टेस्ट के शुरू होने में अभी तीन दिन बाकी हैं. अकसर ऐसा होता है कि टीम्स प्लेइंग XI की घोषणा मैच के दिन टॉस के वक्त या मैच से एक दिन पहले करती हैं. ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड की बात करें तो रूट ने अपनी प्लेइंग XI के बारे में कुछ भी खुलकर नहीं बताया है. उनका कहना है कि वो ये निर्णय पिच को देखने के बाद लेंगे. रूट ने कहा,
'हमारे पास सभी विकल्प मौजूद हैं लेकिन हम अभी अपनी टीम की घोषणा नहीं करेंगे. हम देखेंगे कि अगले कुछ दिनों में पिच कैसी नज़र आती है और हम उसी हिसाब से निर्णय लेंगे.'
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2021 का दौरा आठ दिसम्बर से शुरू हो रहा है. पहला टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में खेला जाएगा. यह दौरा 18 जनवरी तक चलेगा. सीरीज़ का आखिरी और पांचवां टेस्ट मैच 14 जनवरी से पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा. पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: मार्कस हैरिस, डेविड वार्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड,  कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेट-कीपर), पैट कमिन्स, मिचेल स्टार्क, नैथन लायन, जोश हेज़लवुड.

Advertisement