The Lallantop
Advertisement

स्वप्निल ने जीता ब्रॉन्ज़, धोनी कनेक्शन जान आप भी कहेंगे- तला फ़ॉर अ रीज़न!

Swapnil Kusale ने Paris Olympics 2024 के 50 मीटर थ्री पोजिशन राइफल इवेंट में ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम कर लिया है. अपने पहले ओलंपिक्स में स्वप्निल ने इतिहास रच दिया है.

Advertisement
Paris Olympics 2024, Swapnil Kusale, Olympics
इंडियन शूटर स्वपनिल कुसाले ने रचा इतिहास (PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
1 अगस्त 2024 (Updated: 1 अगस्त 2024, 04:38 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पेरिस ओलंपिक्स (Paris Olympics 2024) में भारत को एक और मेडल मिल गया है. ये मेडल दिलाया है शूटर स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale) ने. जिन्होंने 50 मीटर थ्री पोजिशन राइफल इवेंट में ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम कर लिया है. अपने पहले ओलंपिक्स में ही स्वप्निल ने इतिहास रच दिया है. वो 50 मीटर थ्री पोजिशन राइफल इवेंट में मेडल लाने वाले पहले शूटर बन गए हैं.

स्वप्निल ने फाइनल में Kneeling (घुटने के बल बैठकर) राउंड में स्लो स्टार्ट की. स्वप्निल ने पहली सीरीज में कुल 50.8 का स्कोर किया. उन्होंने 9.6, 10.4, 10.3, 10.5 और 10.0 पॉइंट शूट किए. पहली सीरीज के बाद स्वप्निल छठे स्थान पर थे. दूसरी सीरीज में स्वप्निल ने गेम में थोड़ा सुधार किया और 50.9 का स्कोर किया. उन्होंने इस सीरीज में 10.1, 9.9, 10.3, 10.5, और 10.1 का स्कोर बनाया.

जबकि तीसरी सीरीज में स्वप्निल ने बाकी दो सीरीज से बेहतर प्रदर्शन करते हुए  51.6 का स्कोर बनाया. इस सीरीज में स्वप्निल ने 10.5, 10.4, 10.3, 10.2, और 10.2 पॉइंट्स हासिल किया. यानी Kneeling में स्वप्निल ने कुल 153.3 का स्कोर किया और छठे स्थान पर रहे.

प्रोन राउंड में स्वप्निल की वापसी

इंडियन शूटर ने Prone (पेट के बल लेटकर) की पहली सीरीज में अच्छी शुरुआत की. स्वप्निल ने पहले सीरीज में कुल 52.7 का स्कोर करते हुए पांचवें स्थान पर कब्जा कर लिया. इस सीरीज में उन्होंने 10.5, 10.6, 10.5, 10.6, 10.5 का स्कोर किया. जबकि दूसरी सीरीज में स्वप्निल ने 52.2 का स्कोर किया. उन्होंने इस सीरीज में 10.8, 10.2, 10.5, 10.4, 10.3 का स्कोर किया.

जबकि प्रोन की तीसरी और आखिरी सीरीज में स्वप्निल ने 51.9 का स्कोर किया. इस सीरीज में  उनका स्कोर 10.5, 10.4, 10.4, 10.2, 10.4 का रहा. प्रोन और नीलिंग को मिलाकर उनके स्कोर का टोटल 310.1 रहा और वो पांचवें स्थान पर थे.

ये भी पढ़ें: Paris Olympics में मेडल जीते सरबजोत सिंह को शूटर किसने बनाया? बच्चों ने...

स्टैंडिंग राउंड में कमाल

Standing (खड़े होकर) के पहले सीरीज में स्वप्निल कुसेला ने दमदार खेल दिखाते हुए 51.1 का स्कोर हासिल किया. उन्होंने 9.5, 10.7, 10.3, 10.6, 10.0 का टारगेट हिट किया. जबकि दूसरी सीरीज में स्वप्निल ने 50.4 का स्कोर किया. जबकि अगले दो शॉट में स्वप्निल ने 9.4 और 9.9 का शॉट लगाए. जबकि आखिरी शॉट में उन्होंने 10 का स्कोर बनाया. उनका कुल स्कोर 451.4 का रहा.

इससे पहले स्वप्निल ने 50 मीटर थ्री पोजिशन राइफल के फाइनल इवेंट के क्वॉलिफाइंग राउंड में कुल 590 का स्कोर किया था. उन्होंने सातवें स्थान पर रहते हुए फ़ाइनल्स के लिए क्वॉलिफाई किया था. 

कौन हैं स्वप्निल कुसाले?

स्वप्निल कुसाले की बात करें तो वो महाराष्ट्र के कोल्हापुर के कंबलवाड़ी गांव के रहने वाले हैं. उनका जन्म 6 अगस्त 1995 को हुआ था. खेल में रुचि को देखते हुए उनके पिता ने उन्हें महाराष्ट्र के शुरुआती लेवल के स्पोर्ट्स प्रोग्राम ‘क्रीड़ा प्रबोधिनी’ में दाखिल करा दिया. जहां एक साल बाद, कुसाले ने शूटिंग में करियर बनाने का सोचा. स्वप्निल ने कुवैत में हुई 2015 एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर राइफल प्रोन- 3 इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था.

स्वप्निल काहिरा में हुई वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2022 में चौथे स्थान पर रहे थे. जिसके बाद उन्हें ओलंपिक कोटा मिला था.  मीडिया रिपोर्ट्स के मुतबिक कुसाले साल 2012 से इंटरनेशनल इवेंट्स में हिस्सा ले रहे हैं. स्वप्निल 2015 से इंडियन रेलवे में टिकट कलेक्टर के तौर पर काम करते हैं. उन्होंने पेरिस ओलंपिक्स के फाइनल में जगह बनाने के बाद बताया था कि वो महेंद्र सिंह धोनी को अपना आइडल मानते हैं.  उन्होंने न्यूज एजेंसी PTI से कहा था,

‘मैं शूटिंग में किसी खिलाड़ी को ज्यादा फॉलो नहीं करता. लेकिन अन्य खेलों की बात करें तो महेंद्र सिंह धोनी मेरे फेवरेट हैं . इस खेल (शूटिंग) में भी शांतचित्त रहने की जरूरत है और वह भी मैदान पर हमेशा शांत रहते थे. साथ ही वह भी कभी टिकट कलेक्टर रह चुके थे और मैं भी टिकट कलेक्टर हूं, इसलिए मैं उनसे रिलेट कर पाता हूं.’

सिफ्त कौर समरा पर नजरें

गुरुवार, 1 अगस्त को एक और शूटर पर सबकी नजरें रहने वाली हैं. सिफ्त कौर समरा नाम की इस युवा पंजाबी शूटर पर मेडल की काफी उम्मीदें टिकी हुई हैं. वो महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन इवेंट में हिस्सा लेंगी. सिफ्त ने एशियन गेम्स 2023 में 50 मीटर राइफल सिंगल्स इवेंट में वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता था. उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी चीन की झैंग क्विंगुन (Zhang Qiongyue) को 7.3 पॉइंट्स के बड़े अंतर से हराया था.

वीडियो: Paris Olympics: भारतीय तीरंदाज ने विरोधी के बराबर स्कोर किया, फिर क्यों बाहर कर दिया गया? नियम जान लें

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement