लक्ष्य सेन (Lakshya Sen). कमाल के खिलाड़ी. पेरिस ओलंपिक्स (Paris Olympics 2024) में स्टार शटलर ने अपने जलवे को बरकरार रखा है. लक्ष्य ने क्वॉर्टर-फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. उन्होंने अपने ही देश के एचएस प्रणॉय (HS Prannoy) को हरा दिया. लक्ष्य ने इस मुकाबले को सीधे गेम्स में 21-12, 21-6 से अपने नाम किया. हालांकि बैडमिंटन डबल्स से भारत के लिए अच्छी ख़बर नहीं है. मेडल की दावेदार सात्विकसाइराज और चिराग शेट्टी (Satwiksairaj Rankireddy-Chirag Shetty) की जोड़ी अपना क्वॉर्टर-फाइनल मुकाबला हार गई है.