'बेईमानी' कर ओलंपिक्स में भारत से छीन लिया गया एक मेडल?
Boxing में भारत का सफर खत्म हो गया है. Paris Olympics में लवलीना भी हार गईं. लेकिन बवाल उनसे पहले हारे निशांत देव की फ़ाइट पर है. फ़ैन्स को लगता है कि उनके साथ 'बेईमानी' हुई है.
निशांत देव. युवा भारतीय बॉक्सर. Paris 2024 Olympics में निशांत मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बॉक्सर बन सकते थे. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. निशांत, क्वॉर्टर-फाइनल मेक्सिकन बॉक्सर से हारकर बाहर हो गए. और इस फैसले पर बहुत बवाल मचा हुआ है.
मेंस 71Kg में निशांत को 4-1 से हार मिली. इस फ़ाइट के दौरान निशांत पूरी तरह से डॉमिनेंट दिखे थे. पहले दो राउंड में उन्होंने मेक्सिकन बॉक्सर को खूब कूटा था. लेकिन अंत में उनके हिस्से हार आई. और इस हार के बाद स्कोरिंग सिस्टम पर सवाल हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कमाल के श्रीजेश... पेरिस ओलंपिक्स के सेमी-फाइनल में भारतीय हॉकी टीम
ओलंपिक्स मेडलिस्ट विजेंदर सिंह और एक्टर रणदीप हूडा जैसे लोगों ने भी स्कोरिंग पर सवाल किए हैं. 2008 ओलंपिक्स के ब्रॉन्ज़ मेडलिस्ट विजेंदर ने एक्स पर पोस्ट किया,
'मुझे नहीं पता कि स्कोरिंग सिस्टम क्या है. लेकिन मैं सोचता हूं कि ये बहुत क्लोज़ फ़ाइट थी. वह बहुत अच्छा खेले. कोई ना भाई.'
वहीं रणदीप ने लिखा,
'निशांत ही जीते थे. मेक्सिकन को खूब कूटा. ये क्या स्कोरिंग है. मेडल छीन लिया गया लेकिन दिल जीत लिए. दुखद. अभी बहुत कुछ करना है छोरे.'
शूटर हीना सिद्धू ने इस पर लिखा,
'बेहतरीन खेल दिखाने के बाद निशांत देव को ऐसे निराश देखना दुखी करने वाला है. यह एक क्लोज़ फ़ाइट थी और हमें लगा कि निशांत जीतेंगे लेकिन जजेज के विचार अलग थे.'
निशांत ने क्वॉर्टर-फाइनल का पहला राउंड बड़ी आसानी से जीत लिया. पहले राउंड में निशांत पूरी तरह से कंट्रोल में थे. जबकि दूसरे राउंड में भी उन्होंने बढ़िया मुक्के मारे, लेकिन ये राउंड 3-2 से मेक्सिकन बॉक्सर के खाते में चला गया. और फिर आखिरी राउंड में तो सारे जजेज ने मेक्सिकन बॉक्सर को 10-10 पॉइंट्स दे दिए. और इस तरह से निशांत के खाते में हार आई. पहले राउंड में
निशांत मेडल से बस एक जीत दूर थे. उन्हें इस हार पर यकीन नहीं हो रहा था. 23 साल के निशांत वर्ल्ड चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज़ मेडलिस्ट हैं. यहां भी उनसे बहुत उम्मीद थी, लेकिन उम्मीदें पूरी नहीं हो पाईं. निशांत की हार के बाद पेरिस में भारत की आखिरी बॉक्सर लवलीना बची हुई थीं. रविवार, 4 अगस्त को वह भी ओलंपिक्स से बाहर हो गईं. उन्हें नंबर वन सीड ली कियन से हार मिली.
ये मुकाबला जीत, लवलीना एक और मेडल पक्का कर लेतीं. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय बनने से चूक गईं. इससे पहले लवलीना को कियन ने दो मौकों पर हराया हुआ था. 2023 के एशियन गेम्स फ़ाइनल में भी उन्हें कियन ने ही हराया था. हालांकि, 2023 की वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में लवलीना ने कियन को हराकर गोल्ड मेडल जीता था. इसलिए लोगों को उम्मीद थी, कि वह यहां भी जीत सकती हैं.
लवलीना ने बाउट की शुरुआत भी अच्छी की. लेकिन कियन ने उन्हें हावी होने का मौका नहीं दिया. पहले राउंड में दोनों बॉक्सर्स अच्छा लड़े और नज़दीकी अंतर से यह चाइनीज़ बॉक्सर की ओर चला गया. दूसरे राउंड की शुरुआत से ही बीते ओलंपिक्स की सिल्वर मेडलिस्ट रहीं कियन ने ताबड़तोड़ खेला. और लवलीना के चेहरे पर सीधा मुक्का भी जड़ा. दूसरा राउंड भी उनके ही नाम रहा. हालांकि यहां भी बस एक ही जज ने कियन को बेहतर बॉक्सर माना था. यानी मौका अभी भी था. लेकिन जरूरत के वक्त लवलीना अपना बेस्ट नहीं दे पाईं. और हार गईं. उनकी हार के साथ ही ओलंपिक्स में भारतीय बॉक्सर्स का सफर भी खत्म हो गया.
वीडियो: तीसरा मेडल जीतने से चूकी मनु भाकर, 25m पिस्टल इवेंट में चौथे स्थान पर रही