The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Pakistani legend Wasim Akram angry on Haris Rauf after defeat in ind vs pak asia cup 2025 final

रऊफ का जेट सेलिब्रेशन तो आत्मघाती निकला, अपनी ही टीम को ले डूबे

पाकिस्तान के Asia Cup 2025 के फाइनल में 146 रनों के स्कोर को डिफेंड करने में तेज गेंदबाज Haris Rauf सबसे कमजोर कड़ी साबित हुए. उन्होंने महज 3.4 ओवर में 50 रन लुटाकर IndvsPak मैच में Team India के चैंपियन बनने की राह आसान बना दी. इसे लेकर दिग्गज Wasim Akram ने उन पर न‍िशाना साधा है.

Advertisement
Wasim Akram, Haris Rauf, IndvsPak
हारिस रऊफ ने एश‍िया कप के फाइनल में महज 3.4 ओवर में 50 रन लुटाए. (फोटो-AP)
pic
सुकांत सौरभ
29 सितंबर 2025 (Updated: 29 सितंबर 2025, 09:32 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एशिया कप 2025   के फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर अपना नौवां खिताब जीत लिया है. रोमांचक फाइनल में पाकिस्तान के लिए ये हार दुखद थी, लेकिन टीम के प्रदर्शन से पूर्व दिग्गज वसीम अकरम फिर भी कुछ हद तक खुश दिखे. हालांकि, उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान और तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की जमकर आलोचना की. दरअसल, छोटे टारगेट को सेव करने के दौरान रऊफ टीम इंडिया के ख‍िलाफ काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने महज 3.4 ओवर में 50 रन लुटा दिए, जबकि उनके अलावा पाकिस्तानी टीम के अन्य बॉलर्स ने 16 ओवर में सिर्फ 100 रन  दिए.

अकरम ने रऊफ पर निकाला गुस्सा

पोस्ट मैच शो में अकरम ने रऊफ और कप्तान सलमान आगा पर नि‍शाना साधा. उन्होंने कहा,

पाकिस्तान के कप्तान ने बहुत सारी गलतियां कीं. खासकर बॉलिंग चेंज. हारिस रऊफ ने 15वें ओवर में 17 रन दिए. बदकिस्मती से वो एक रन मशीन हैं. खासकर भारत के खिलाफ. मैं उनकी आलोचना नहीं कर रहा, पूरा देश कर रहा है.

अकरम ने हारिस रऊफ पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सिर्फ टी20 क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट से दूरी बना ली है इसलिए वो दबाव नहीं झेल पाते. उन्होंने आगे कहा,

वह रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेलते हैं. उन्होंने टीम में रहने से मना कर दिया है. कम से कम चार या पांच फर्स्ट-क्लास मैच तो खेलो.

ये भी पढ़ें : सूर्यकुमार यादव ने किया दिल छू लेने वाला एलान, फौज और पहलगाम पीड़ितों के नाम समर्पित की मैच फीस

रऊफ टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और दुनियाभर की फ्रेंचाइजी लीग्स पर फोकस कर रहे हैं. अकरम का मानना है कि रेड बॉल क्रिकेट न खेलने की वजह से उनमें दबाव में प्रदर्शन करने का टेम्परामेंट नहीं बन पाया है. अकरम ने आगे कहा,

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अपने खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट में यह शर्त रखनी चाहिए कि टी20 टीम में खेलने के लिए उन्हें फर्स्ट-क्लास क्रिकेट भी खेलना होगा.  

हारिस रऊफ पर क्यों उठे सवाल?

पाकिस्तान को जीत के लिए हारिस रऊफ से काफी उम्मीदें थीं. जब टीम इंडिया को जीत के लिए 6 ओवरों में 64 रनों की दरकार थी, तो कप्तान सलमान अली आगा ने 15वां ओवर हारिस रऊफ को दिया. इस ओवर में उनसे उम्मीद थी कि वे कसी हुई बॉलिंग कर दबाव बनाए रखेंगे, लेकिन रऊफ ने विकेट लेने की कोशिश में 17 रन लुटा दिए और भारत पर से दबाव हटा दिया.

इतना ही नहीं, 18वें ओवर में जब कप्तान ने दोबारा रऊफ का रुख किया, तो टीम इंडिया को जीत के लिए 30 रनों की जरूरत थी. इस बार शुरुआती 5 गेंद पर रऊफ ने सही लेंथ, यानी आउटसाइड द ऑफ स्टंप पर ही बॉलिंग की. लेकिन, आखिरी बॉल पर वह फिर फुल टॉस दे बैठे. इस पर श‍िवम दुबे ने छक्का जड़कर ओवर से 13 रन बटोर लिए.

अंतिम ओवर में भी जब रऊफ बॉलिंग करने आए, टीम इंडिया को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे. लेकिन, ओवर की दूसरी बॉल पर पहले वह तिलक से छक्का खा गए, फिर रिंकू ने चौथी बॉल पर चौका लगाकर टीम इंडिया को चैंपियन बना दिया.

वीडियो: IND vs PAK मैच के बाद पाकिस्तानी फैंस के मीम्स ने क्या दर्द बयां किया?

Advertisement

Advertisement

()