'चेक ही बाउंस हो गया', वर्ल्ड कप विजेता पाकिस्तानी खिलाड़ी को सरकार ने दिया धोखा!
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2009 का खिताब श्रीलंकाई टीम को हराकर जीता था. सईद अजमल इस टीम का हिस्सा थे. उन्होंने उस समय मिली प्राइज मनी को लेकर बड़ा बयान दिया है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) एशिया कप (Asia Cup 2025) की ट्रॉफी लिए बैठे हैं. उन्हें ऐसा लग रहा है कि यह करके वो खुद को बड़ा साबित कर देंगे. टीम ने मैदान पर उनकी जो फजीहत करवाई उससे बच जाएंगे. हालांकि पाकिस्तान के खिलाड़ी ही बोर्ड और सरकार की पोल खोल रहे हैं. एशिया कप की हार के बाद 2009 में T20 वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा रहे सईद अजमल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो दिखाता है कि आज ही नहीं सालों से पाकिस्तान का हाल बेहाल है.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2009 का खिताब श्रीलंकाई टीम को हराकर जीता था. सईद अजमल इस टीम का हिस्सा थे. पाकिस्तान को खिताब जिताने में उनका अहम रोल रहा था. सईद अजमल ने एक पॉडकास्ट में बताया कि उस जीत के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी की तरफ से 25-25 लाख रुपए का चेक मिला था. खिलाड़ी यह जानकर काफी खुश थे क्योंकि उस समय 25 लाख एक बहुत बड़ी रकम हुआ करती थी. हालांकि जब खिलाड़ी चेक कैश कराने गए तो हैरान हो गए तो चेक बाउंस हो गए.अजमल ने कहा कि उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ कि सरकार का दिया हुआ चेक भी बाउंस हो सकता है.
अजमल ने आगे बताया कि जब खिलाड़ियों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से इसे लेकर सवाल किया तो भी कुछ नहीं हुआ. PCB ने पल्ला झाड़ लिया. उन्होंने कहा,
हमें बताया गया कि यह सरकार का वादा है और PCB इसका जिम्मेदार नहीं है. अंत में हमें सिर्फ वही इनाम मिला जो आईसीसी की ओर से मिला था.
यूजर्स ने उड़ाया मजाक
इस वीडियो को लेकर लोगों ने पाकिस्तानी टीम और खिलाड़ियो का काफी मजाक उड़ाया है. प्रणव केसरी नाम के यूजर ने लिखा,
इस बात में कोई हैरानी नहीं है कि आपकी टीम इतनी खराब है.
निलेश ओझा नाम के यूजर ने लिखा,
बुरा भी लग रहा है और हंसी भी आ रही है.
एहसन फारोग नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा,
देख कर तरस आता है इन सब पर कि सरकार अलग धोखा दे रही है इन्हें. पब्लिक अलग गाली दे रही है. ऐसे में यह लोग क्या ही फाइट देंगे भारत को.

बताते चलें कि 2009 के उस टूर्नामेंट में सईद अजमल पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी साबित हुए थे. उन्होंने टूर्नामेंट में 12 विकेट चटकाए थे. अपने इंटरनेशनल करियर में अजमल ने 35 टेस्ट, 113 वनडे और 64 टी20 मैच खेले, जिनमें उन्होंने कुल मिलाकर 447 विकेट अपने नाम किए. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही खिलाड़ियों की सैलरी में भी कटौती की थी. उन्होंने इस बार के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में किसी खिलाड़ी को ए ग्रेड में नहीं रखा है. ए ग्रेड के खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है. वहीं दूसरी ओर BCCI ने एशिया कप 2025 जीतने वाली टीम के लिए 21 करोड़ के इनाम का एलान किया.
वीडियो: घायल हार्दिक पांड्या के ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज खेलने पर संदेह