The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Pakistan match vs UAE boycotting asia cup rumours murli karthik slams

पाकिस्तान ने बॉयकॉट का नाटक किया, पूर्व क्रिकेटर ने भयंकर बेइज्जती कर दी

पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया कि टीम इस मैच को बायकॉट करने वाली है. लेकिन काफी ड्रामे के बाद एक घंटे बाद मैच शुरू हो गया.

Advertisement
Pakistan, UAE, Asia cup
पाकिस्तान की टीम एक घंटे की देरी से मैदान पर पहुंची (फोटो:AFP)
pic
रविराज भारद्वाज
17 सितंबर 2025 (Updated: 17 सितंबर 2025, 12:08 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एशिया कप में पाकिस्तान और UAE के मैच से पहले भयंकर ड्रामा हुआ. पाकिस्तानी टीम की वजह से मैच एक घंटे की देरी से शुरू हुआ. भारतीय समयानुसार रात 8 की जगह रात के 9 बजे से. पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया कि टीम इस मैच को बायकॉट करने वाली है. लेकिन काफी ड्रामे के बाद एक घंटे बाद मैच शुरू हो गया. अब इस पूरे वाकये को लेकर पूर्व इंडियन क्रिकेटर्स ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

पूर्व क्रिकेटर मुरली कार्तिक ने इस पूरे ड्रामे को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की जमकर क्लास लगाई है. उन्होंने क्रिकबज पर कहा,

अगर आप किसी बात पर स्टैंड लेना चाहते हैं तो जरूर लीजिए. मुझे लगता है कि हर किसी को जिंदगी में स्टैंड लेना चाहिए और उस पर टिके रहना चाहिए. उसमें यकीन होना चाहिए. सिर्फ इसलिए पीछे नहीं हटना चाहिए कि इसमें पैसों का नुकसान हो सकता है, जैसे सोलह मिलियन डॉलर का मामला एक हैंडशेक को लेकर. आजकल तो छोटे-छोटे बच्चे भी ऐसी हरकत नहीं करते तो ये थोड़ा मज़ाकिया लगता है. और फिर आप इतने सारे लोगों को बिना वजह, बिल्कुल बिना वजह बंधक बनाकर रख रहे हैं.

कार्तिक ने आगे कहा,

पाकिस्तान के फैन्स, वहां के बच्चे जो अपने हीरोज़ को खेलते देखना चाहते थे, उन्हें भी अब और देर तक जागना पड़ेगा. जबकि कल उनका स्कूल है. ऐसे में जो भी हुआ वो मेरे तो समझ से बाहर है.

पूरा मामला क्या है?

दरअसल, भारत से मुकाबले में हार का सामना करने के बाद पाकिस्तानी टीम को एक और जिल्लत का सामना करना पड़ा था. मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हैंडशेक नहीं किया था. बाद में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि टीम इंडिया पहलगाम हमले में मारे गए लोगों और उनके परिवारों के साथ खड़ी है, इसीलिए उन्होंने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हैंडशेक नहीं किया था.

इसके बाद पाकिस्तान ने अपील की थी कि भारत के खिलाफ मैच में रेफरी रहे एंडी पायक्रॉफ्ट को उनके सभी मैचों से हटाया जाए. हालांकि ऐसा हुआ नहीं. आईसीसी ने पहले पायक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटाने की मांग खारिज की, फिर पाकिस्तान के खिलाफ मैचों से भी उन्हें हटाने की अपील को नहीं माना. इस पूरे घटनाक्रम को पाकिस्तान के ताजा फैसले से जोड़कर देखा जा रहा है.

पाकिस्तानी टीम के मैनेजर नवीद चीमा ने ACC से शिकायत दर्ज करके ये भी आरोप लगाया था कि पायक्रॉफ्ट के कहने पर ही दोनों कप्तानों ने टीमशीट भी एक-दूसरे को नहीं दी थी. उनका कहना था कि पायक्रॉफ्ट ने ही कप्तान सलमान अली आगा को भारतीय कप्तान से हाथ न मिलाने को कहा था.  दोनों टीमों ने टॉस और वॉर्मअप के समय भी एक दूसरे से बात नहीं की. दोनों कप्तानों ने टीमशीट मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को सौंपी.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम तमाम ड्रामों के बाद आखिरकार UAE के खिलाफ मैच खेलने को तैयार गई. मैच एक घंटे की देरी से शुरू हुआ. यानी ये मैच भारतीय समयानुसार रात 8 की जगह रात के 9 बजे से शुरू हुआ. जबकि टॉस शाम 8.30 बजे हुआ. पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी की तरफ से इस खबर की पुष्टि की गई. नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल के भी चेयरमैन हैं.

ESPNCricinfo में छपी खबर के मुताबिक मोहसिन नकवी ने X पोस्ट किया,

पाकिस्तान टीम को दुबई क्रिकेट स्टेडियम के लिए रवाना होने को कहा गया है. आगे की जानकारी जल्द साझा की जाएगी.

दरअसल, पाकिस्तानी टीम का भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे होटल से निकलने का समय निर्धारित था. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तानी बोर्ड की तरफ से प्लेयर्स को होटल में ही रुकने को कहा गया. पाकिस्तानी मीडिया की तरफ से ये तक दावा कर दिया गया कि टीम ने एशिया कप का बहिष्कार कर दिया है. लेकिन कुछ देर बाद ही ये साफ हो गया कि पाकिस्तानी टीम ये मुकाबला खेलने जा रही है.

अगर पाकिस्तानी टीम इस मुकाबले को खेलने से मना करती तो वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाती. क्योंकि ग्रुप A से टीम इंडिया ऑलरेडी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. वहीं पाकिस्तान के मैच नहीं खेलने कि स्थिति में UAE को दो पॉइंट मिल जाते और टीम चार पॉइंट के साथ सुपर-4 में पहुंच जाती....
 

वीडियो: सूर्यकुमार यादव को गाली देने के बाद Irfan Pathan पर क्या बोले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर Mohammad Yousuf?

Advertisement