The Lallantop
Advertisement

उनके ICC चेयरमैन बनने से... जय शाह की नियुक्ति पर पहली बार बोला पाकिस्तान!

जय शाह के ICC चेयरमैन बनने से पाकिस्तान को कोई समस्या नहीं है. बल्कि वो लोग इनके टच में हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि सब कुशल-मंगल होगा. ऐसी बातें PCB चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने की हैं.

Advertisement
Jay Shah
जय शाह पर टिकी हैं पाकिस्तान की उम्मीदें (AP File)
pic
सूरज पांडेय
8 सितंबर 2024 (Updated: 8 सितंबर 2024, 10:56 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जय शाह ICC के नए चेयरमैन बन चुके हैं. इस चुनाव में उनके खिलाफ़ कोई भी नहीं उतरा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने अब एक बयान दिया है. नक़वी का कहना है कि उन्हें जय शाह के इस नए रोल से कोई परेशानी नहीं है.

जय शाह ICC में ग्रेग बार्कली की जगह लेंगे. दो बार से ICC चेयरमैन का कार्यकाल संभाल रहे बार्कली ने तीसरा टर्म ना लेने का फैसला किया है. जय शाह इस पोस्ट पर बैठने वाले सबसे युवा व्यक्ति होंगे. उनसे पहले कई भारतीय इस पोस्ट पर रह चुके हैं. सबसे ताजा बात करें तो बार्कली से पहले शशांक मनोहर इस पोस्ट पर थे.

जियो न्यूज़ के मुताबिक, जय शाह की अपॉइंटमेंट पर चर्चा करते हुए नक़वी ने पत्रकारों से कहा,

'हम जय शाह से टच में हैं. उनके ICC चेयरमैन बनने में कोई चिंता की बात नहीं है. एशियन क्रिकेट कमिटी (ACC) की मीटिंग 8 और 9 सितंबर को होगी.'

यह भी पढ़ें: पीटरसन की ये तस्वीर देखी क्या... जब दलीप ट्रॉफ़ी खेलने पहुंच गए अंग्रेज

नक़वी ने ACC की मीटिंग पर भी बात की. इस मीटिंग में ACC के नए प्रेसिडेंट पर फैसला होना है. नक़वी ने बताया कि वह इस मीटिंग का हिस्सा नहीं होंगे. उन्होंने कंफ़र्म किया कि इस मीटिंग में पाकिस्तान की ओर से सलमान नासिर भाग लेंगे. नक़वी बोले,

'मैं इस मीटिंग में शामिल नहीं हो पाऊंगा. सलमान नासिर इसका हिस्सा होंगे. मीटिंग नए प्रेसिडेंट से जुड़े मसले फ़ाइनल करेगी.'

इस मीटिंग में नई लीडरशिप के साथ, एशिया में क्रिकेट से जुड़े एजेंडा पर भी चर्चा होगी. रिपोर्ट्स का दावा था कि जय शाह के बाद नक़वी ACC के अगले चेयरमैन बनेंगे. जय 1 दिसंबर 2024 से अपनी नई पोजिशन संभालेंगे.

अगले साल पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफ़ी होनी है. इसके लिए पाकिस्तान में तैयारियां जारी हैं. स्टेडियम्स में काम चल रहा है. उन्हें बेहतर करने के लिए PCB खूब पैसे खर्च कर रही है. कराची के नेशनल स्टेडियम में भी खूब काम चल रहा है. हालांकि इस इवेंट के पाकिस्तान में होने पर अभी संदेह है. दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम सालों से पाकिस्तान दौरे पर नहीं गई है.

इस मामले में BCCI की नीति स्पष्ट है. BCCI का कहना है कि वो अपनी सरकार के फैसले का इंतजार करेंगे. और राजनैतिक कारणों के चलते भारत सरकार, अपनी क्रिकेट टीम को पाकिस्तान दौरे पर नहीं भेजती है. इसी के चलते बीते साल हुआ एशिया कप भी पूरी तरह से पाकिस्तान में नहीं कराया गया. हाइब्रिड मॉडल में हुए इस इवेंट में भारत ने अपने सारे मैच श्रीलंका में खेले थे.

और इसके चलते ही टूर्नामेंट के ज्यादातर मैच श्रीलंका में कराने पड़े थे. पाकिस्तान ने अपने कुछ शुरुआती मैच घर में खेले थे. लेकिन इसके बाद उन्हें भी श्रीलंका जाना पड़ा था. टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच भी वहीं खेले गए. चैंपियंस ट्रॉफ़ी के साथ भी ऐसा ही हो सकता है. हालांकि, अभी तक PCB इस मामले में झुकने को तैयार नहीं है.

वीडियो: Paralympics में सिल्वर जीतने वाले भारत के नवदीप को गोल्ड मेडल कैसे मिल गया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement