The Lallantop
Advertisement

विराट और बाबर में से एक चुनने को कहा तो सकलैन मुश्ताक ने क्या जवाब दिया?

विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फोर मैच में पचासा जड़ा था.

Advertisement
Saqlain Mushtaq picks Babar Azam over Virat Kohli
बाबर-विराट (Getty Images)
11 सितंबर 2022 (Updated: 11 सितंबर 2022, 23:40 IST)
Updated: 11 सितंबर 2022 23:40 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विराट कोहली और बाबर आजम. इंडिया और पाकिस्तान के स्टार बैट्समैन. दोनों बल्लेबाज़ों के फै़न्स अक्सर सोशल मीडिया पर आमने-सामने हो जाते हैं. इस डिबेट का हिस्सा कई प्लेयर्स भी बन चुके हैं. किसी ने विराट को महान बताया, तो किसी ने बाबर ज्यादा बेहतर हैं कहा. इसी डिबेट में अब पाकिस्तान के कोच सकलैन मुश्ताक भी जुड़ गए हैं. स्पोर्ट्सकीड़ा वेबसाइट से बात करते हुए मुश्ताक ने इन दोनों प्लेयर्स में से एक को चुना. मुश्ताक ने बाबर को चुना लेकिन विराट के बारे में एक बहुत खूबसूरत बात भी कही. मुश्ताक ने कहा -

‘मैं निश्चित तौर पर बाबर कहूंगा. लेकिन विराट मेरे दिल के बहुत करीब हैं.’

हाल ही में श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनत जयसूर्या ने भी इस डिबेट पर अपनी राय रखी थी. जयसूर्या ने कहा था कि सिर्फ वो ही नहीं, उनका बेटा भी विराट को पसंद करता है. विराट-बाबर में से एक को चुनते हुए जयसूर्या ने कहा था -

‘मुझे विराट कोहली पसंद हैं. वो मेरे फेवरेट प्लेयर हैं. वो मेरे बेटे के भी फेवरेट प्लेयर हैं.’

एशिया कप 2022 से ठीक पहले बाबर ने विराट की खराब फॉर्म के बाद सोशल मीडिया पर एक मैसेज डालकर सभी इंडियन फैन्स का दिल जीता था. बाबर ने ट्वीट कर विराट को कहा था कि ये दौर भी बीत जाएगा.

विराट कोहली ने एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन किया है. विराट ने एशिया कप में दो पचासे और एक शतक जड़ा. विराट ने अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ शतक लगाया. ये विराट के अंतरराष्ट्रीय करियर की 71वीं सेंचुरी थी. विराट की ये सेंचुरी लगभग ढाई साल के गैप के बाद आई है.

इस सेंचुरी के बाद विराट ने कहा था कि उन्हें उम्मीद ही नहीं थी कि इतने दिन के बाद वो T20I में सेंचुरी बनाएंगे. विराट ने अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ 122 रन की पारी खेलने के बाद कहा था -

‘मैं चौंक गया था, क्योंकि मैंने सोचा नहीं था कि इस फॉर्मेट में मैं सेंचुरी लगाउंगा. ये भगवान की कृपा है. मैंने लगातार कड़ी मेहनत की है और ये लम्हा मेरे और टीम के लिए बहुत स्पेशल है. मैं और भी ज्यादा चौंक गया था, जब मेरी 50-60 रन की पारियों को भी असफल माना जा रहा था. मैं अच्छी बैटिंग कर रहा था और लगातार रन्स बना रहा हूं. लेकिन शायद उतना काफी नहीं था.’

एशिया कप में विराट ने पांच मैच में 276 रन बनाए हैं. वहीं दूसरी तरफ बाबर ने छह मैच खेलकर सिर्फ 68 रन बनाए हैं. इस दौरान बाबर का औसत 11.33 का रहा है.

विराट अब इंडिया के लिए आने वाली ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में नज़र आ सकते हैं. इंडिया में होने वाले तीन T20 मैच की ये सीरीज़ 20 सितंबर से खेली जानी है.

पाकिस्तान और अफगानिस्तान मैच के बाद कुर्सियां चल गईं

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement