28 अगस्त वो तारीख जिसने कितने ही इंडिया-पाकिस्तान क्रिकेट फैन्स की बेसब्री बढ़ारखी है. इस तारीख की वजह है इंडिया और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 में होनेवाला मैच. यूएई में हो रहा ये टूर्नामेंट 27 अगस्त से शुरू होगा. इंडिया-पाकिस्तानका मैच 28 अगस्त को दुबई स्टेडियम में खेला जाना है. इसी मैच पर बात करते हुए अबपाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने कहा है कि पाकिस्तान के पास एक ऐसाएडवांटेज है, जिससे वो इस मैच को जीत जाएगा. देखिए वीडियो.