The Lallantop
Advertisement

'खुद ही लोगों को मरवाते हैं.. ' शाहिद अफरीदी ने पहलगाम अटैक पर बहुत 'घटिया' बातें बोलीं

पहलगाम में हुए अटैक में 26 लोगों की जान गई थी. पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर भारत को लेकर ऐसा बयान दिया है जिससे लोग भड़क गए और अब अफरीदी को जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement
shahid afridi, pakistan, cricket news
शाहिद अफरीदी कई बार भारत के खिलाफ बयान दे चुके है. (Photo- Shahid Afridi X)
pic
रिया कसाना
27 अप्रैल 2025 (Updated: 27 अप्रैल 2025, 10:17 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam Attack) में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने इस अटैक को लेकर भारत पर ही आरोप लगा दिया, जिसके बाद लोग गुस्से में है. शाहिद अफरीदी ने भारत से सबूत मांगे और कहा है कि पहले साबित करें कि इस हमले में पाकिस्तान का हाथ था. उनके इस बयान ने लोगों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया. पहलगाम अटैक में 26 लोगों की जान चली गई थी. क्या-क्या बोले शाहिद अफरीदी? आइए जानते हैं. 

पाकिस्तान के कंटेंट क्रिएटर फरीद खान ने शाहिद अफरीदी का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह दो लोगों के साथ बैठे हुए हैं. इस दौरान अफरीदी ने पहलगाम अटैक को लेकर कहा,

पाकिस्तान के एम्बेसडर होने के नाते मैं यही कहूंगा कि स्पोर्ट्स डिप्लोमेसी को लेकर मेरा बहुत मजबूत स्टैंड है. इस पर सियासत नहीं होनी चाहिए. पड़ोसी मुल्क हैं, एक-दूसरे का ख्याल रखा जाए.

शाहिद अफरीदी ने भारत से मांगे सबूत

इसके बाद शाहिद अफरीदी ने भारत पर सवाल उठा दिया और कहा कि बिना सबूत के पाकिस्तान को हमले की वजह बताया जा रहा है. अफरीदी ने कहा,

लेकिन बात यह है कि एपिसोड अभी हुआ है और आपने डायरेक्ट पाकिस्तान का नाम ले लिया. कम से कम आप सबूतों के साथ आएं और दुनिया को बताएं. किसी का भी मजहब दहशतगर्दी को सपोर्ट नहीं करता, यह इंसानियत की बात है. जो वहां हुआ है अफसोस की बात है. जो पाकिस्तान में होता रहा है वह भी अफसोस की बात है. इस तरह की चीजें नहीं होनी चाहिए. मैं समझता हूं कि आपस में रिश्ते अच्छे रहने चाहिए. लड़ाई-झगड़े का कोई परिणाम नहीं होगा.

शाहिद अफरीदी ख्वाजा हॉकी अकेडमी भी पहुंचे और यहां भी अटैक के लिए भारत को ही दोषी बताते नजर आए.  उन्होंने कहा,

एक घंटे तक वह दहशतगर्द दहशतगर्दी करते रहे, वहां आपके 8 लाख फौजी में से कोई नहीं आया और जब आए तो 10 मिनट में पाकिस्तान पर इल्जाम डाल दिया. खुद ही ब्लंडर करते हैं, खुद ही लोगो को मरवाते हैं और फिर खुद ही कहते हैं कि वो जिंदा हैं. इस तरह से न करें.

पाकिस्तान हमारा दीन, इस्लाम अमन की बात करता है. हम भारत के साथ अच्छे ताल्लुकात बनाने की कोशिश करते रहें है. हमें वहां से हमेशा धमकी मिलती रही, हमें पता भी नहीं होता था कि हम वहां खेलने जाएंगे या नहीं. 2016 वर्ल्ड कप में मैं कप्तान था, लाहौर में हम थे और जानते ही नहीं थे कि भारत जाने के लिए हमारी फ्लाइट होगी या नहीं. इसलिए मैं कहता हूं कि स्पोर्ट्स डिप्लोमेसी बेस्ट होती है. आपकी कबड्डी टीम आ जाती है, क्रिकेट टीम नहीं आती. करना है तो पूरी तरह बंद करो नहीं तो मत करो.

अशोक नाम के यूजर ने इस वीडियो पर लिखा, 

ऐसा है तो अपनी आर्मी से सवाल करो और आंतकवादियों को ट्रेनिंग मत दो.

जावेद इकबाल नाम के यूजर ने लिखा

शाहिद अफरीदी काफी समय से किसी और की बोली बोल रहे हैं, इसलिए उनकी बातें भरोसे के लायक नहीं है.

मोहम्मद हफीज ने भी किया था ट्वीट

वहीं पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने हमले को लेकर ट्वीट किया था और इस हमले को दिल तोड़ने वाला बताया था. वहीं दानिश कनेरिया ने इस हमले के लिए पाकिस्तान को ही दोषी बताया था और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से सवाल किए थे. 

यह भी पढ़ें - पाकिस्तानी पूर्व कप्तान ने पहलगाम हमले पर जो कहा वो वहां के आर्मी चीफ को चुभ जाएगी!

पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. पीएम मोदी की तरफ से पड़ोसी देश के खिलाफ काफी सख्त कदम उठाए गए हैं. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी साफ किया कि भारत आने वाले समय में भी पाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगा.

वीडियो: पहलगाम के पहले और बाद के 2 बयानों का कनेक्शन, पाकिस्तान ने कश्मीर को लेकर क्या कहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement