The Lallantop
Advertisement

भारत ने 'डेनिस लिली और जेफ थॉमसन' की तरह पाकिस्तानी सेना के परखच्चे उड़ाए!

भारत के DGMO ने 12 मई को अपने संबोधन में IAF के एयर डिफेंस की तुलना एशेज सीरीज के दो खतरनाक बॉलर्स से कर दी. ऑस्ट्रेलियाई पेस बॉलर Dennis Lilee और Jeff Thomson.

Advertisement
Dennis Lilee, Jeff Thomson, DGMO India, Operation Sindoor
1975 के एशेज सीरीज में डेनिस लिली और जेफ थॉमसन ने मिलकर 37 विकेट लिए थे. (फोटो-X)
pic
सुकांत सौरभ
12 मई 2025 (Updated: 12 मई 2025, 04:23 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Lt. Gen. राजीव घई. इंडिया के डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशन्स (DGMO) ने 12 मई को देश को संबोध‍ित किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय वायु सेना (IAF) के एयर डिफेंस की तुलना एशेज सीरीज के दो खतरनाक बॉलर्स से कर दी. ऑस्ट्रेलियाई पेस बॉलर डेनिस लिली (Dennis Lilee) और जेफ थॉमसन (Jeff Thomson). उन्होंने इन दोनों को लेकर एक फेमस कहावत भी कही. 

एशेज सीरीज को लेकर DGMO ने क्या कहा?

Lt. Gen. राजीव घई ने बताया कि वह भी बहुत बड़े क्रिकेट फैन हैं. 70 के दशक की एशेज सीरीज के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, 

70 के दशक में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की फेमस 'एशेज' सीरीज चल रही थी. और उस समय ऑस्ट्रेलिया के दो तेज गेंदबाज. जिनका क्रिकेट हिस्ट्री में बहुत बड़ा नाम है. जेफ थॉमसन और डैनिस लिली. उन्होंने अंग्रेजी बैट्समैन और उनकी बैटिंग लाइनअप को तहस-नहस कर दिया था. और ऑस्ट्रेलियंस ने उस समय एक कहावत निकाली थी. 'फ्रॉम एशेज टू एशेज एंड फ्रॉम डस्ट टू डस्ट. इफ थॉमो डोंट गेट, देन लिली श्योरली मस्ट.' 

दरअसल, 'एशेज टू एशेज डस्ट टू डस्ट' एक अंग्रेजी कहावत है. जिसका प्रयोग आमतौर पर फ्यूनरल के लिए किया जाता है. यहां इसका अर्थ बैट्समैन को आउट करने से है. और एशेज तो सीरीज का भी नाम है. ऐसे में इसका अर्थ हुआ अगर थॉमसन ने एशेज सीरीज में आपका विकेट नहीं लिया तो लिली जरूर लेंगे.

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान पर कार्रवाई की बात कर रही थी सेना, अचानक कोहली का नाम क्यों ले लिया...

DGMO ने इसका प्रयोग इंडियन एयर डिफेंस से तुलना करने के लिए की. उन्होंने कहा, 

अगर आप इस (इंडियन एयर डिफेंस) लेयर को देखें. तो आप समझ जाएंगे कि मैं आपको क्या बताने की कोशिश कर रहा हूं. अगर आप सारे सिस्टम्स को पार कर भी गए. आपको फिर भी एयर फील्ड या लॉजिस्टिक इंस्टॉलेशन. या जो भी आप टारगेट कर रहे हैं. आपको पहुंचने से पहले इस लेयर्ड ग्रिड का सिस्टम जरूर गिरा देगा.

किस एशेज सीरीज की बताई बात?

आपको बता दें कि, DGMO ने यहां 1975 के एशेज सीरीज की बात की है. जिसमें इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरा करने पहुंची थी. तब वहां के एक स्थानीय न्यूजपेपर ने ये कहावत लिखी थी. उस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के दोनों खतरनाक पेस बॉलर्स ने कुल 37 विकेट लिए थे. ये टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से जीती थी.

कौन थे ये दोनों खतरनाक बॉलर्स 

1971 से 1984 के बीच डेनिस लिली ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का हिस्सा थे. इस दौरान 70 मैच में उन्होंने कुल 355 विकेट चटकाए थे. वहीं, जेफ थॉमसन 1972 से 1985 तक कंगारुओं के लिए क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप का हिस्सा रहे हैं. इस दौरान 51 मैच में उन्होंने 200 विकेट चटकाए थे.

वीडियो: कोहली और पाटीदार की जोड़ी RCB को दिलाएगी पहला खिताब?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement