The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Olympics sports best moments Neeraj chopra para world athletics asia cup hockey divya deshmukh

हॉकी में एश‍िया चैंपियन तो दिव्या का वर्ल्ड कप ख‍िताब, क्रिकेट से इतर 2025 में क्या हुआ खास?

साल 2025 भारत के लिए खेल के लिहाज से बेहद खास रहा. देश के कई खिलाड़ियों ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया वहीं कुछ ने अपनी कामयाबी दोहराई.

Advertisement
Neeraj chopra, divya desmukh, asia cup 2025
साल 2025 में में इतिहास रचने वाले भारतीय खिलाड़ी. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
31 दिसंबर 2025 (Published: 09:05 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2025 भारत के लिए खेल के लिहाज से बेहद खास रहा. देश के कई खिलाड़ियों ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया. वहीं, कुछ ने अपनी कामयाबी दोहराई. क्रिकेट के इतर अगर बात करें तो, इस साल नीरज चोपड़ा का लंबा इंतजार खत्म हुआ. भारत ने पहली बार पैरा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी की और कमाल किया. वहीं, लंबे इंतजार के बाद भारत हॉकी में एशियन चैंपियन बना.

नीरज चोपड़ा का 90 मीटर

नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में इतिहास रच दिया था. उन्होंने 90.23 मीटर का थ्रो करके 90 मीटर के मार्क को पहली बार क्रॉस किया.  इस उपलब्धी के साथ, वह ऐसा करने वाले दुनिया के 25वें और एशिया के तीसरे खिलाड़ी बने.  नीरज ने अपने तीसरे प्रयास में 90.23 मीटर का थ्रो किया, जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. नीरज लंबे समय से इसके लिए कोशिश कर रहे थे और आखिरकार उन्होंने इस साल 90 मीटर पार किया.

वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप

वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और कुल 22 पदक जीते. इनमें 6 गोल्ड, 9 रजत और 7 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.  इस प्रदर्शन के साथ भारत ने मेडल टेबल में 10वां स्थान हासिल किया. भारत के एथलीटों ने इस चैंपियनशिप में कई व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किए और तीन चैंपियनशिप रिकॉर्ड बनाए. दो बार के पैरालंपिक चैंपियन सुमित अंतिल ने एफ64 वर्ग में 71.37 मीटर भाला फेंककर चैंपियनशिप रिकॉर्ड बनाया.

यह भी पढ़ें : 4 मैच में 3 सेंचुरी! देवदत्त पडिक्कल को कब तक इग्नोर करेंगे गंभीर और आगरकर?

एशिया कप हॉकी 2025

एशिया कप हॉकी 2025 में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा. भारत ने फाइनल में दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर चौथी बार खिताब जीता. भारतीय टीम ने 8 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार खिताब अपने नाम किया. इस जीत के साथ भारत ने 2026 हॉकी वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया. भारत ने पूल स्टेज में चीन को 4-3 से, जापान को 3-2 से और कजाखस्तान को 15-0 से हराया. सुपर-4 राउंड में भारत ने मलेशिया को 4-1 से हराया और चीन को 7-0 से हराया. फाइनल में भारत ने दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराया.

स्क्वाश वर्ल्ड कप

भारत ने इस साल पहली बार स्क्वाश वर्ल्ड  कप का खिताब भी जीता. 14 दिसंबर को भारत ने हांगकांग को 3-0 से हराकर पहली बार इस खिताब को जीत इतिहास रच दिया. भारत यह उपलब्धि हासिल करने वाला पहला एशियाई देश बन गया. इस टीम में जोशना चिनप्पा, अभय सिंह, एलेक्स लाउ और अनाहत सिंह शामिल थीं.

दिव्या देशमुख की वर्ल्ड कप जीत

दिव्या देशमुख ने इस साल ऐतिहासिक जीत हासिल की.  वह FIDE महिला वर्ल्ड कप जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं और उन्होंने प्रतिष्ठित ग्रैंडमास्टर खिताब जीता. दिव्या ने फाइनल में अपने ही देश की कोनेरू हंपी को हराया था. साथ ही दिव्या ने 2026 कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए भी क्वालिफाई किया. 

वीडियो: गौतम गंभीर की जिस पिच पर उठे सवाल, उस पर ICC का आया फैसला

Advertisement

Advertisement

()