नोवाक जोकोविच को खाने में दिया गया था 'जहर', टेनिस दिग्गज ने खुद सुनाई डराने वाली कहानी
Novak Djokovic ने दावा किया है कि साल 2022 में उन्हें 'जहर' दिया गया था. साल 2022 में जोकोविच को ऑस्ट्रेलिया में हिरासत में ले लिया गया था.
.webp?width=210)
नोवाक दिग्गज (Novak Djokovic). मेंस सिंगल्स में सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीतने वाले टेनिस प्लेयर. जोकोविच फिलहाल साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने गए हैं. जहां उन्होंने हैरान करने वाली बात बताई है. जोकोविच ने दावा किया है कि ऑस्ट्रेलिया में साल 2022 में उन्हें 'जहर' (Novak Djokovic Poisoned) दिया गया था.
जोकोविच को कोविड वैक्सीन नहीं लगाने की वजह से ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 में हिस्सा लेने से रोक दिया था. ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स में गलत जानकारी देने के लिए उन्हें मेलबर्न में हिरासत में लिया गया था और चार दिन तक एक होटल में बनाए गए डिटेंशन सेंटर में रखा गया था. इसको लेकर जोकोविच ने मशहूर मैग्जीन GQ को दिए एक इंटरव्यू में बताया,
मुझे एहसास हुआ कि मेलबर्न के उस होटल में मुझे ऐसा 'जहरीला' खाना दिया गया था, जिससे मेरी तबीयत खराब हो गई. जब मैं सर्बिया वापस लौटा, तो कुछ चौंकाने वाली बातें पता चलीं. मैंने ये बात आज तक किसी को पब्लिकली नहीं बताई, लेकिन मुझे पता चला कि मेरे शरीर में भारी मेटल्स का लेवल काफी ज्यादा था. लेड और मरकरी, इनकी मात्रा बहुत ज्यादा पाई गई.
GQ मैगजीन में छपी खबर के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के गृह विभाग (Department of Home Affairs) ने गोपनीयता का हवाला देते हुए इस मामले पर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.
ये भी पढ़ें: जोकोविच जिस US Open 2023 को जीते, कभी उससे बाहर निकाल दिया गया था!
2022 में क्या हुआ था?दरअसल, नोवाक जोकोविच साल 2022 में कोविड प्रोटोकॉल्स के कारण नहीं खेल सके थे. दरअसल टूर्नामेंट के आयोजकों ने हिस्सा लेने के लिए टीकाकरण अनिवार्य किया था. नोवाक ने टीकाकरण नहीं करवाया था, यानी कोविड वैक्सीन नहीं लगवाया था. उनका मानना था कि इससे उनके करियर पर असर पड़ सकता है. वैक्सीन लगवाए बगैर ही जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने पहुंच गए थे. जिसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलियाई बॉर्डर फोर्स ने डिटेन कर लिया था और डिटेंशन सेंटर में चार दिन तक रखा था.
जोकोविच को वापस भेज दिया गया थाइसको लेकर फिर जोकोविच के वकील ने कोर्ट में अपील की थी. और कोर्ट ने आदेश दिया कि जोकोविच को छोड़ दिया जाए. बाद में ये पता चला कि जोकोविच ने फॉर्म में गलत ट्रैवल हिस्ट्री और कोरोना संक्रमित होने की बात छिपाई थी. इतना ही नहीं, कोरोना संक्रमित होने के बावजूद जोकोविच ने एक फ्रेंच अख़बार को इंटरव्यू दिया था. इस खुलासे के बाद जोकोविच की इस गैर-ज़िम्मेदाराना हरकत की खूब आलोचना हुई थी. फिर ऑस्ट्रेलिया के इमिग्रेशन डिपार्टमेंट ने उनका वीजा रद्द कर दिया था और जोकोविच को बिना ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेले वापस लौटना पड़ा था.
जोकोविच ने पूरा किया ‘करियर गोल्डन स्लैम’बात जोकोविच की उपलब्धियों की करें तो उनके नाम सबसे ज्यादा 24 मेंस सिंगल्स ग्रैंडस्लैम हैं. रिकॉर्ड समय तक दुनिया के नंबर-1 प्लेयर रहे जोकोविच फिलहाल ATP रैंकिंग में सातवें नंबर पर हैं. जोकोविच ने पिछले साल पेरिस ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. इस जीत के साथ ही जोकोविच ने अपना करियर गोल्डन स्लैम पूरा कर लिया था. करियर गोल्डन स्लैम क्या है? तो जब कोई प्लेयर अपने करियर में चारों ग्रैंडस्लैम खिताब के साथ-साथ ओलंपिक गोल्ड मेडल भी जीत लेता है तो इस उपलब्धि को करियर गोल्डन स्लैम कहा जाता है. वो ऐसा करने वाले दुनिया के पांचवें टेनिस प्लेयर बन गए हैं. महिला और पुरुष दोनों को मिलाकर. उनसे पहले ये कारनामा स्टेफी ग्राफ, आंद्रे अगासी, सेरेना विलियम्स और रफाएल नडाल भी कर चुके हैं.
वीडियो: Wimbledon 2024: जोकोविच ने चैंपियन अल्कराज की तारीफ में जो कहा, आपको जरूर सुननी चाहिए!