सूर्या ने पाकिस्तानी कप्तान से नहीं मिलाया हाथ, टॉस के दौरान किया पूरी तरह से इग्नोर
Ind vs Pak के बीच मुकाबला हमेशा तनावपूर्ण होता है. हालांकि, इस बार ये अलग ही लेवल पर दिखा. Suryakumar Yadav ने टॉस के दौरान पाकिस्तानी काउंटरपार्ट Salman Ali Agha को पूरी तरह इग्नोर कर दिया.

टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Ind vs Pak) जब भी भिड़ती है, माहौल तनावपूर्ण होता है. हालांकि, इस बार ये अलग ही लेवल पर दिखा. एशिया कप (Asia Cup 2025) में टॉस के दौरान जो हुआ, अमूमन इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं दिखता. दुबई स्टेडियम में हो रहे मुकाबले में टॉस के वक्त कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) से न ही हाथ मिलाया और न ही कोई इशारा किया. दोनों ही कप्तानों ने अपनी टीम लिस्ट अंपायर को दी. मैच प्रेजेंटर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) से बात की और चुपचाप वापस ड्रेसिंग रूम लौट गए. लेकिन, क्या ये इत्तेफाक था?
पहले ही सोच कर आए थे सूर्याद इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, ये इत्तेफाक नहीं था. सूर्यकुमार यादव ने ये फैसला मैच शुरू होने से पहले ही ले लिया था. टीम के सूत्रों ने बताया कि सूर्या ने अपने खिलाड़ियों से कहा था कि वह पाकिस्तान के प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाएंगे. हालांकि, उन्होंने ये भी साफ कर दिया था कि टीम के बाकी खिलाड़ी अपनी मर्जी से हाथ मिला सकते हैं.
दरअसल, हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था. इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी. खिलाड़ियों को भी देश में हुई इस घटना के बाद लोगों की नाराजगी का अंदाजा है. हालांकि, BCCI और सरकार की सहमति से मैच हो रहा है, लेकिन मैदान पर ये तनाव स्पष्ट रूप से दिखा.
टीम के असिस्टेंट कोच रयान टेन डेशकाटे ने भी इस बात की पुष्टि की. मैच से एक दिन पहले उन्होंने बताया,
मैच से एक दिन पहले टीम मीटिंग में खिलाड़ियों ने अपनी चिंताएं जाहिर की थीं.
ये भी पढ़ें : 'कोई भी भारतीय इसे...' पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर भड़के मनोज तिवारी
दोनों कप्तानों ने टॉस के दौरान क्या कहा?मैच की बात करें, तो पाकिस्तानी टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस के दौरान कहा,
विकेट थोड़ी धीमी लग रही है. हम पहले बैटिंग करके एक बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहते हैं.
वहीं, टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि वो पहले बॉलिंग ही करना चाहते थे. उन्होंने बताया,
हम पिछले मैच में भी इसी विकेट के पास खेले थे. वो रात में बैटिंग के लिए अच्छी हो गई थी. यहां नमी है तो उम्मीद है कि ओस भी पड़ेगी.
टीम की बात करें तो, दोनों ही टीमों ने अपने प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं किया है. टीम इंडिया ने इससे पहले मेजबान यूएई को, जबकि पाकिस्तानी टीम ने ओमान को हराकर दो-दो अंक हासिल कर लिए हैं. इसके बाद ग्रुप स्टेज के अंतिम मुकाबले में टीम इंडिया को 19 सितंबर को ओमान से खेलना है.
वीडियो: सूर्यकुमार यादव ने UAE के खिलाफ अपील वापस ली तो संजय मांजरेकर क्यों भड़क गए?