पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश के साथ भी नो हैंडशेक!
एशिया कप 2025 से पाकिस्तान के साथ भारत नो हैंडशेक की पॉलिसी को फॉलो कर रहा है. अब U-19 वर्ल्ड कप में कुछ ऐसा ही नजारा भारत-बांग्लादेश के मैच में भी दिखा. टॉस के दौरान भारतीय कप्तान Ayush Mhatre ने बांग्लादेश के स्टैंड-इन कप्तान Zawad Abrar ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया.

एशिया कप 2025 से पाकिस्तान के साथ भारत नो हैंडशेक की पॉलिसी को फॉलो कर रहा है. टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा के साथ हैंडशेक करने से मना कर दिया था. इसके बाद से भारतीय टीम ने हर टूर्नामेंट में इस पॉलिसी को फॉलो किया है. लेकिन, अब U-19 वर्ल्ड कप में कुछ ऐसा ही नजारा भारत-बांग्लादेश के मैच में भी दिखा.
दरअसल, ICC U-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और बांग्लादेश के बीच 17 जनवरी को मुकाबला खेला जा रहा है. बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में हुए इस मैच में टॉस के दौरान भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) ने बांग्लादेश के स्टैंड-इन कप्तान जवाद अबरार (Zawad Abrar) ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया.
बांग्लादेश के नियमित कप्तान मो. अजीजुल हकीम तमीम (Md. Azizul Hakeem Tamim) टॉस के दौरान अस्वस्थ थे. इसके कारण वह टॉस के लिए मौजूद नहीं थे. उनकी जगह जवाद अबरार आए. हालांकि, कैमरों में साफ दिखा कि टॉस के बाद दोनों कप्तान बहुत पास से गुजरे. लेकिन, एक-दूसरे से न हाथ मिलाया और न ही कोई बातचीत की.
टॉस के कुछ मिनट बाद जब दोनों टीमें राष्ट्रगान के लिए बाउंड्री पर इकट्ठी हुईं. तब भी दोनों कप्तान आमने-सामने आने से बचे. मैदान पर प्रवेश करते समय भी उन्होंने एक-दूसरे को नजरअंदाज किया. यह व्यवहार आमतौर पर अंडर-19 मैचों में देखा नहीं जाता. अब इस वाकये को राजनीतिक तनाव का असर माना जा रहा है.
मुस्ताफिजुर को लेकर शुरू हुआ था विवादपिछले कुछ हफ्तों से भारत-बांग्लादेश के बीच माहौल काफी तनावपूर्ण है. टकराव की शुरुआत, IPL 2026 में मुस्ताफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से रिलीज करने से हुई. इससे पहले, IPL 2026 के लिए उन्हें साइन किए जाने पर काफी विरोध हुआ था.
बांग्लादेश में हिंदु अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के चलते कुछ नेताओं और साधु-संतों ने बांग्लादेशी खिलाड़ी के IPL में खेलने को लेकर आपत्ति जताई थी. दबाव बढ़ने पर BCCI ने KKR को निर्देश दिया कि वो मुस्ताफिजुर को रिलीज कर दें.
ये भी पढ़ें : क्या BBL में बेइज्जती कराने के लिए खेल रहे बाबर, रिजवान और अफरीदी?
मुस्ताफिजुर रहमान की IPL से छुट्टी को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने राष्ट्र के तिरस्कार से जोड़ लिया है. बांग्लादेशी बोर्ड ने सुरक्षा का हवाला देते हुए धमकी दी कि उनकी टीम T20 वर्ल्ड क 2026 के लिए भारत की यात्रा नहीं करेगी. BCB ने इसे लेकर ICC को दो बार पत्र भी लिखा. लेकिन, बातचीत से मामले का हल अब तक नहीं निकल सका है.
ICC की बात भी नहीं मान रहा BCBICC जल्दी ही अपना प्रतिनिधिमंडल ढाका भेजकर BCB को मनाने की कोशिश करेगा. ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि बांग्लादेश टीम 7 फरवरी से शुरू हो रहे T20 वर्ल्ड कप में भाग लेगी या नहीं. अगर वो भाग लेगी तो क्या भारत का दौरा करेगी या नहीं.
बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने 16 जनवरी को इसे लेकर मीडिया से बातचीत भी की है. इसमें उन्होंने बताया कि उनकी टीम T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए इच्छुक है. लेकिन, प्लेयर्स की सुरक्षा को लेकर सरकार और बोर्ड कोई समझौता नहीं करेगी. उनका कहना है कि टीम सिर्फ श्रीलंका में खेलना चाहती है. यह विवाद जारी है और इसका असर अब U-19 वर्ल्ड कप में भी दिखने लगा है.
वीडियो: वैभव सूर्यवंशी ने U-19 एशिया कप के पहले मैच में मारे 171 रन

.webp?width=60)

