The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • dawood ibrahim d company demands 10 crore ransom from Rinku singh

रिंकू सिंह को जान से मारने की धमकी, दाऊद के नाम ले मांगी 10 करोड़ की फिरौती

Rinku Singh से दाऊद इब्राहिम के गिरोह डी-कंपनी का नाम लेकर 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Advertisement
Rinku Singh, Rinku ransom, Rinku singh
रिंकू सिंह को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार हो चुका है (फाइल फोटो)
pic
रविराज भारद्वाज
9 अक्तूबर 2025 (Updated: 9 अक्तूबर 2025, 05:28 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

क्रिकेटर रिंकू सिंह (Rinku Singh) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. रिंकू से दाऊद इब्राहिम के गिरोह डी-कंपनी का नाम लेकर 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई. इस बात का खुलासा मुंबई पुलिस की जांच में हुआ. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है.

इंडिया टुडे से जुड़े दीपेश त्रिपाठी की रिपोर्ट के मुताबिक धमकी देने वाले शख्स का नाम मोहम्मद दिलशाद नौशाद है. जो दिवंगत एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को धमकी देने के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है. दिलशाद नाम का ये शख्स बिहार के दरभंगा का रहने वाला है. जिसे त्रिनिदाद और टोबैगो से प्रत्यर्पित (एक्सट्राडाइट) किया गया था.

पूछताछ के दौरान खुद नौशाद ने इस बात का खुलासा किया कि उसने रिंकू सिंह से भी 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि दिलशाद ने रिंकू सिंह के इवेंट मैनेजर को भी धमकी भरा ईमेल भेजा था. जीशान की तरह इस मामले में भी आरोपी ने खुद को डी-कंपनी का सदस्य बताते हुए फिरौती न देने पर जान से मारने की बात कही थी.

ये भी पढ़ें: रिंकू ने पहले ही कागज पर लिख रखी थी जीत की स्क्र‍िप्ट, चौका तो लगाना ही था

जीशान सिद्दीकी को भी दे चुका धमकी

अप्रैल 2025 में जीशान सिद्दीकी ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी. जीशान के मुताबिक उन्हें ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई थी. ईमेल में लिखा था कि अगर पैसे नहीं दिए तो उनका अंजाम भी उनके पिता बाबा सिद्दीकी की तरह ही होगा. जब पुलिस ने मामले की जांच की तो ये सामने आया कि धमकी भरे ईमेल 19 से 21 अप्रैल 2025 के बीच भेजे गए थे. इन ईमेल में आरोपी ने न सिर्फ डी-कंपनी का नाम इस्तेमाल किया बल्कि जांच को गुमराह करने की भी कोशिश की थी.

बात रिंकू सिंह की करें तो वो हाल ही में एशिया कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे. पूरे टूर्नामेंट में प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे रिंकू फाइनल में चोटिल हार्दिक की जगह टीम में शामिल हुए. वो जब बल्लेबाजी करने आए तो भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए सिर्फ एक रन चाहिए था. उनके सामने थे हारिस रऊफ. गेंद बची थीं सिर्फ तीन. रिंकू ने पहली ही गेंद को मिड-ऑन के ऊपर से बाउंड्री के पार भेजकर जीत पर मुहर लगा दी थी.

वीडियो: रिंकू सिंह के साथ हो रहा अन्याय, पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने BCCI से किया सवाल!

Advertisement

Advertisement

()