नीतीश ने फिफ्टी लगाकर दूर की मैनेजमेंट की टेंशन!
ऑलराउंडर Nitish Kumar Reddy ने इंदौर में मिले मौके को भुना लिया. मुश्किल परिस्थिति में आकर उन्होंने न सिर्फ Virat Kohli का साथ दिया. बल्कि फिफ्टी लगाकर मैच में टीम इंडिया को भी बनाए रखा.
.webp?width=210)
भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने इंदौर में मिले मौके को भुना लिया. दूसरे ODI में महज 20 रन बनाकर आउट हुए नीतीश कुमार रेड्डी को इंदौर में नंबर 6 पर उतरने का मौका मिला. टीम इंडिया उस वक्त काफी मुश्किलों में थी. लेकिन, नीतीश ने चेज मास्टर विराट कोहली के साथ 88 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को बड़े संकट से उबार लिया.
338 रन के टारगेट को चेज करते हुए टीम इंडिया ने महज 71 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. टीम ने दोनों ओपनर्स रोहित और शुभमन के अलावा श्रेयस और राहुल के भी विकेट गंवा दिए थे. कोहली एक छोर संभाले खड़े थे. ऐसे में नीतीश को प्रमोट कर नंबर 6 पर खेलने का मौका दिया गया. उन्होंने हाफ सेंचुरी लगाकर इस मौके को भुना लिया है.
बॉंलिंग में भी दिया योगदाननीतीश ने मैच के दौरान 57 बॉल्स में दो चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 53 रन बनाए. साथ ही 8 ओवर बॉलिंग भी की. हालांकि, इस दौरान उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. न ही वो बहुत किफायती रहे. लेकिन, उन्होंने 8 ओवर में सिर्फ 6.6 की इकॉनमी से ही रन लुटाए.
ये भी पढ़ें : क्या इंदौर में शुभमन गिल की जगह केएल राहुल कर रहे थे कप्तानी?
इस दौरान उनसे बेहतर सिर्फ अर्शदीप और सिराज ही रहे, जिनकी इकॉनमी उनसे अच्छी थी. वहीं, बैटिंग के दौरान उनकी ये पारी इसलिए खास थी, क्योंकि तब टीम इंडिया को एक बड़े पार्टनरशिप की दरकार थी. साथ ही भारतीय टीम मैच में काफी पिछड़ती नज़र आ रही थी.
मुश्किल परिस्थिति में बनाए रनमुश्किल परिस्थिति में आकर नीतीश ने 53 रन जोड़कर मैच में टीम इंडिया को बनाए रखा. हालांकि, इससे पहले वह इसे बड़ी पारी में तब्दील कर पाते वो क्रिस्टियन क्लार्क का शिकार हो गए. वो शॉर्ट पर खड़े विल यंग को आसान कैच दे बैठे.
इससे पहले, दूसरे ODI में नीतीश महज 20 रन बना सके थे. इसे लेकर टीम के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डेस्काटे ने निराशा जताई थी. उन्होंने कहा था कि नीतीश मौकों को नहीं भुना पा रहे हैं. ऐसे में भले ही मैच का परिणाम कुछ भी हो. इस मैच में नीतीश ने अपने प्रदर्शन से मैनेजमेंट को जरूर प्रभावित किया होगा.
वीडियो: संजय मांजरेकर विराट कोहली पर क्या बोल गए?

.webp?width=60)

