नीतू घंघस. भारत की उभरती हुई बॉक्सिंग स्टार. नीतू ने दिल्ली के इंदिरा गांधीइंडोर स्टेडियम में चल रहे IBA विमेंस वर्ल्ड चैम्पियनशिप्स का फाइनल जीत लिया है.48 किलो कैटेगरी में लड़ने वाली नीतू ने फाइनल में लुतसाइकन ए. को हराया. नीतू नेअपना बाउट 5-0 से जीता. वहीं स्वीटी बोरा ने 81 किलो कैटेगरी के फाइनल मुकाबले मेंचीन की वांग लीना को हराया. स्वीटी ने ये मुकाबला 4-3 से जीता. देखिए वीडियो.