ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा बने लेफ्टिनेंट कर्नल, डिफेंस मिनिस्टर ने दी उपाधि
टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट Neeraj Chopra अब इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल बन गए हैं. 22 अक्टूबर को डिफेंस मिनिस्टर Rajnath Singh ने उन्हें इस ऑनररी रैंक से नवाजा. इस दौरान आर्मी चीफ जनरल उपेद्र द्विवेदी भी मौजूद थे.

टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) अब इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल बन गए हैं. 22 अक्टूबर को दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम में डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने उन्हें इस ऑनररी रैंक से नवाजा. इस दौरान आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी (Gen. Upendra Dwivedi) भी मौजूद थे. नीरज को ये सम्मान एथलेटिक्स के क्षेत्र में उनकी अद्वितीय उपलब्धियों और करोड़ों युवा भारतीयों की प्रेरणा बनने के लिए दिया गया है.
2016 से ही आर्मी से रहा है नीरज का नातापेरिस ओलंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट वैसे तो 2016 से ही इंडियन आर्मी से जुड़े हुए हैं. 26 अगस्त 2016 को ही वो इंडियन आर्मी में नायब सूबेदार बन गए थे. 2021 में प्रमोशन के बाद वह सूबेदार बने. अर्जुन अवॉर्ड और खेल रत्न पुरस्कार जीत चुके नीरज को इंडियन आर्मी की ओर से टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद परम विशिष्ट सेवा मेडल भी दिया गया था. 2022 में उनका फिर प्रमोशन हुआ और वह सूबेदार मेजर बन गए थे. हालांकि, इस ऑनररी पद को स्वीकार करने से पहले ही नीरज सूबेदार मेजर के पद को छोड़ चुके हैं. वो इसी साल आर्मी से रिटायर हुए. इसके बाद मई में उन्हें ऑनररी लेफ्टिनेंट कर्नल के रैंक से नवाजा गया. वैसे वो 16 अप्रैल, 2025 को ही लेफ्टिनेंट कर्नल बन गए थे. लेकिन, डायमंड लीग और वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के कारण वह देश से बाहर थे. इसलिए अब देश लौटने पर 22 अक्टूबर को उन्हें कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें : Asia Cup ट्रॉफी का मामला अब ICC में ही सुलझेगा, नकवी अब भी अपनी पुरानी जिद पर अड़े
नीरज से पहले इन्हें भी मिल चुका है ऑनररी रैंकनीरज इसी के साथ उन गिने-चुने एथलीट्स में शामिल हो गए हैं, जिन्हें आर्म्ड फोर्सेज ने ऑनररी रैंक से नवाजा है. इससे पहले, 2008 बीजिंग ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा को भी इंडियन आर्मी ने ऑनररी लेफ्टिनेंट कर्नल के रैंक से नवाजा था. साथ ही अगर क्रिकेटर्स की बात करें तो, 1983 वनडे वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान कपिल देव और 2011 वनडे, 2007 टी20 वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी को भी इंडियन आर्मी ने ऑनररी लेफ्टिनेंट कर्नल बनाया था. वहीं, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान सचिन तेंदुलकर भी इंडियन एयर फोर्स में ऑनररी ग्रुप कैप्टन हैं.
देश के सबसे महान एथलीट्स में शुमार हैं नीरजनीरज देश के सबसे महान एथलीट्स में से एक है. वो अकेले इंडियन एथलीट हैं, जिन्होंने लगातार दो ओलंपिक में एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है. नीरज से पहले शूटर अभिनव बिंद्रा एकमात्र एथलीट थे, जिन्होंने 2008 बीजिंग ओलंपिक में इंडिविजुअल गोल्ड मेडल जीता था. नीरज ने ये कारनामा 2020 टोक्यो ओलंपिक में दोहराया. इसके बाद अपनी लेगेसी को आगे बढ़ाते हुए नीरज ने पिछले साल पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता और चौथे भारतीय एथलीट बन गए, जिन्होंने दो ओलंपिक मेडल जीते. उनसे पहले, ये कारनामा पहलवान सुशील कुमार, शटलर पीवी सिंधु और पेरिस में ही दो ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली शूटर मनु भाकर ने किया था. नीरज इसके अलावा 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स और 2018 और 2023 में एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. साथ ही 2023 में वह जैवलिन थ्रो में वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुके हैं.
वीडियो: एशिया कप ट्रॉफी को वापिस लाने के लिए BCCI एक्शन में आ चुकी है, बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने क्या बताया?