The Lallantop
Advertisement

मनु भाकर समेत चार लोगों को मिला खेल रत्न अवॉर्ड, 34 एथलीट्स को अर्जुन अवॉर्ड, ये है पूरी लिस्ट

National Sports Awards: मनु भाकर, D Gukesh, Harmanpreet Singh और पैरा-एथलीट प्रवीण कुमार को President Droupadi Murmu ने Khel Ratna Award से सम्मानित किया.

Advertisement
D Gukesh, President, Manu bhaker
डी गुकेश और मनु भाकर को मिला खेल रत्न अवॉर्ड (फोटो: X/rashtrapatibhvn)
pic
रविराज भारद्वाज
17 जनवरी 2025 (Published: 02:52 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 (National Sports Award 2024) का वितरण किया गया. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) ने अवॉर्ड विजेताओं को सम्मानित किया. स्टार शूटर मनु भाकर (Manu Bhaker), चेस वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश (D Gukesh), हॉकी खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) और पैरा-एथलीट प्रवीण कुमार खेल रत्न अवॉर्ड (Khel Ratna Award) से सम्मानित किया गया. वहीं, पैरालिंपिक्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले नवदीप सिंह समेत 34 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया है. जबकि पांच कोच को द्रोणाचार्य अवॉर्ड मिला है.

17 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सबसे पहले ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया. गुकेश चेस में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले सबसे युवा प्लेयर हैं. साथ ही वो वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले सिर्फ़ दूसरे भारतीय ग्रैंडमास्टर भी हैं. इनसे पहले विश्वनाथन आनंद ने ये कारनामा किया था. 

वहीं मनु भाकर की करें तो पेरिस ओलिंपिक गेम्स में उन्होंने दो मेडल अपने नाम किए थे. मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल की इंडिविजुअल और मिक्स्ड डबल्स इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था.

जबकि हरमनप्रीत सिंह ने अपनी कप्तानी में भारतीय हॉकी टीम को पेरिस ओलंपिक्स का ब्रॉन्ज़ मेडल जितवाया था. हरमन ने इस टूर्नामेंट में 10 गोल्स भी किए थे. जबकि प्रवीण ने पेरिस पैरालंपिक्स में हाई जंप की T64 कैटेगरी का गोल्ड मेडल जीता था.  

34 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड

वहीं, पैरालिंपिक्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले जैवलिन थ्रोअर नवदीप सिंह को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. उनके अलावा 33 और एथलीट्स को ये अवॉर्ड मिला. 

एथलीटखेल
ज्योति याराजीएथलेटिक्स
अन्नु रानीएथलेटिक्स
 
नीतूबॉक्सिंग
स्वीटीबॉक्सिंग
वंतिका अग्रवालशतरंज
सलिमा टेटेहॉकी
अभिषेकहॉकी
संजयहॉकी
जरमनप्रीत सिंहहॉकी
सुखजीत सिंहहॉकी
राकेश कुमारपैरा-तीरंदाजी
प्रीति पालपैरा-एथलेटिक्स
सचिन सरजेरावपैरा-एथलेटिक्स
धर्मबीरपैरा-एथलेटिक्स
प्रणव सूर्मापैरा-एथलेटिक्स
एच होकातोपैरा-एथलेटिक्स
सिमरनपैरा-एथलेटिक्स
नवदीपपैरा-एथलेटिक्स
थुलासिमाती मुरुगेसनपैरा बैडमिंटन
नित्या श्री सुमाथी सिवानपैरा बैडमिंटन
मनीषा रामदासपैरा बैडमिंटन
कपिल परमारपैरा जूडो
मोना अग्रवालपैरा निशानेबाजी
रुबीना फ्रांसिसपैरा निशानेबाजी
 
स्वप्निल कुसाले निशानेबाजी
 
सरबजोत सिंहनिशानेबाजी
अभय सिंहस्क्वॉश
साजन प्रकाशतैराकी
अमन सहवारतकुश्ती
 
सुचा सिंह (लाइफ टाइम)एथलेटिक्स
मुरलीकांत (लाइफ टाइम)राजाराम पेटकर पैरा तैराक

हालांकि इस बार खेल पुरस्कार को लेकर बवाल भी हुआ था. दरअसल, जब खेल पुरस्कार की शुरुआती लिस्ट आई थी, तब मनु भाकर का नाम इसमें शामिल नहीं था. इस ख़बर पर शूटर के परिवार ने बहुत कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. उनके पिता ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से कहा था कि शायद मनु को स्पोर्ट्सपर्सन ही नहीं बनना चाहिए था. बवाल बढ़ने के बाद स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री ने अपनी ग़लती सुधारी. मनु का नाम शॉर्ट-लिस्ट किया गया था.

वीडियो: वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश को इनाम में कितने रुपये मिलेंगे और कितना टैक्स कटेगा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement