The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Nagpur Weather Forecast India vs Bangladesh 3rd T20I Will rain play spoilsport in decider

INDvBAN : सीरीज जीतने से ज्यादा भारत को इस बात की चिंता है

दोनों ही टीमें एक-एक मैच जीत चुकी हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
रोहित शर्मा, भरत अरुण और रवि शास्त्री
pic
सूरज पांडेय
10 नवंबर 2019 (Updated: 10 नवंबर 2019, 07:37 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
भारत और बांग्लादेश के बीच T20 सीरीज चल रही है. सीरीज का पहला मैच बांग्लादेश ने जबकि दूसरा भारत ने जीता. यह सीरीज मैदान के अंदर की घटनाओं के साथ-साथ बाहर की घटनाओं से भी काफी प्रभावित हुई है. पहले मैच के दौरान दिल्ली का प्रदूषण चरम पर था. वहीं दूसरे मैच पर महा तूफान का खतरा था. अब नागपुर में होने वाले तीसरे मैच पर भी संकट दिख रहा है. सीरीज 1-1 से बराबर है. यह मैच जीतने वाला सीरीज ले जाएगा. इस मैच से पहले सबके दिमाग में यह बात जरूर होगी कि कहीं बारिश ना हो जाए.
मौसम की बात बताने वाली वेबसाइट एक्युवेदर के मुताबिक नागपुर में 10 नवंबर को बारिश होने की संभावना बेहद कम है. दिन में अच्छी धूप होगी और हल्के बादल भी रहेंगे. शहर की प्रदूषित हवा के चलते रात में धुंध होगी लेकिन इससे मैच पर कोई असर पड़ने की संभावना नहीं है.
संडे के दिन शहर का तापमान 32 से 20 डिग्री रहने की संभावना है.
Rishabh Pant Practice Mid
प्रैक्टिस करने जाते हुए ऋषभ पंत

#पंत को छोड़ दें
इस बीच मैच से पहले कैप्टन रोहित शर्मा ने विकेटकीपर ऋषभ पंत का बचाव किया है. रोहित ने आलोचकों से कहा कि वह ऋषभ को अकेला छोड़ दें. रोहित ने साफ किया कि ऋषभ सिर्फ टीम स्ट्रेटेजी पर काम कर रहे हैं. रोहित ने कहा,
'आपको पता है कि आजकल ऋषभ पंत के बारे में रोज ही, हर मिनट काफी सारी बातें हो रही हैं. मुझे बस यही लगता है कि उसे फील्ड पर अपने मन की करने की इजाजत होनी चाहिए. मैं सबसे अनुरोध करता हूं कि कुछ समय के लिए अपनी आंखें ऋषभ पंत से दूर कर लें.'
रोहित ने आगे कहा,
'वह एक निर्भीक क्रिकेटर है और हम (टीम मैनेजमेंट) चाहते हैं कि वह स्वतंत्रता उसके पास रहे. और अगर आप लोग कुछ वक्त के लिए अपनी आंखें उससे हटा लेते हैं, तो इससे उसे और बेहतर परफॉर्म करने में मदद मिलेगी.'

Advertisement