The Lallantop
Advertisement

सरफ़राज़ खान के करियर पर 'खतरा' बनेगा उनका ही भाई!

मुशीर खान. अंडर-19 वर्ल्ड कप का सेमीफ़ाइनल खेली टीम इंडिया के मेंबर. मुशीर क्रिकेटर सरफ़राज़ खान के भाई हैं. और अब उनके बारे में भविष्यवाणी हुई है कि अगर वह इस चीज़ पर काम कर लें, तो सरफ़राज़ को पीछे छोड़ देंगे.

Advertisement
Sarfaraz Khan - Musheer Khan
मुंबई के बैटर सरफ़राज़ खान और मुशीर खान
12 फ़रवरी 2024 (Updated: 12 फ़रवरी 2024, 16:54 IST)
Updated: 12 फ़रवरी 2024 16:54 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सरफ़राज़ खान. मुंबई के इस बैटर पर लम्बे समय से चर्चा हो रही है. सरफ़राज़ लगातार डॉमेस्टिक क्रिकेट में कमाल कर रहे हैें. और ऐसे में इंडियन फ़ैन्स उनको टीम इंडिया के लिए खेलते हुए देखना चाहते हैं. लेकिन अब सरफ़राज़ को घर से ही टक्कर मिलती दिख रही है. सरफ़राज़ के भाई मुशीर खान भी पिक्चर में आने लगे हैं. मुशीर ने हाल में खत्म हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया. वो टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर रहे. और उनकी बैटिंग देख पूर्व इंडियन क्रिकेटर को लगने लगा कि मुशीर तो सरफ़राज़ से भी आगे जाएंगे.

मुशीर ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में दो शतक और एक पचासे के साथ 60 की एवरेज से 360 रन बनाए. उनकी ऐसी कमाल की परफॉर्मेंस देख आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

'मुझे मुशीर बहुत पसंद हैं. जब उनका करियर खत्म होगा, तो छोटा भाई बड़े भाई से आगे निकल सकता है. मुशीर के बारे में एक अच्छी बात ये है कि उनको गेंद को टाइम करने का गिफ्ट मिला हुआ है. वो पैर की गेंदों को बहुत अच्छे से खेलते हैं और सीधा भी अच्छा खेलते हैं. जब भी गेंद उस रेंज में होती है, वो बहुत बढ़िया खेलते हैं. ये बच्चा स्पिन भी अच्छा खेलता है और कुछ अपरंपरागत शॉट्स भी बढ़िया खेलता हैं.'

ये भी पढ़ें - जडेजा के पिता के साथ रिश्तों पर आया पत्नी रिवाबा का जवाब, गुस्से में क्या बोला?

इतनी तारीफ के बीच आकाश चोपड़ा ये भी बोले की मुशीर को अपने बैकफुट गेम पर काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा,

'उनको एक चीज़ पर काम करना होगा. उनका बैकफुट गेम थोड़ा सा कमजोर है. उनको फाइनल मैच में एक जीवनदान मिला और सेमी-फाइनल में भी वो स्लिप में आउट हुए. अगर आपको लम्बा खेलना है तो आपको शॉर्ट बॉल के खिलाफ अपने गेम पर काम करना होगा.'

बताते चलें, पूरे टूर्नामेंट शानदार प्रदर्शन करने वाले मुशीर सेमी-फाइनल, फाइनल मैच में नहीं चले. और इनके भाई का ज़िक्र करें तो उनको इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान स्क्वॉड में शामिल किया गया था. हालांकि वह अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं कर पाए हैं. टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ़ तीसरा टेस्ट 15 फ़रवरी से राजकोट में खेलेगी. इसके बाद सीरीज़ में दो और टेस्ट बचेंगे. अब देखना होगा कि सरफ़राज़ को डेब्यू कैप कब मिलती है.

वीडियो: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 विश्व कप फाइनल में भारत की हार

thumbnail

Advertisement

Advertisement